डीएनए हिंदी: एडिलेड (Adelaide Test) में खेले जा रहा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टवेंडीज (Australia vs West Indies) के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कंगारुओं की स्थिति मजबूत हो गई है. तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 38 रन बना लिए हैं. स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की हार दिखाई तो मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने तैगनरायण चंद्रपाल (Tagenarine Chanderpaul) को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 199 रन बनाकर पारी घोषित की. अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 497 रन बनाने हैं लेकिन शुरुआती 4 विकेट गेर जाने के बाद ये काम थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
अब तक सिर्फ 7 बल्लेबाज जड़ पाए हैं वनडे में दोहरा शतक, लिस्ट में चार भारतीय शामिल
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी की और दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने सबसे पहले कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाया फिर शमरा ब्रुक्स और जर्मेन ब्लैकवुड को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. दूसरी पारी में उन्होंने 9 ओवर में तीन मेडन के साथ 9 रन देकर तीन विकेट चटकाए. पहली पारी में बोलैंड ने 16 ओवर की गेंदबाजी की थी लेकिन एक भी सफलता नहीं मिली थी.
6-3-9-3 ⭐️
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 10, 2022
Every ball from Scott Boland's sorcery in Adelaide #AUSvWI pic.twitter.com/5LP85oUM9A
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के शतकीय पारियों की बदौलत 511 रन बनाकर पारी घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के सात विकेट पर 511 रन पर पारी घोषित करने के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 214 रन बनाए. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 297 रन की बढ़त बनाने के बावजूद स्टीव स्मिथ ने फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 57 रन देकर तीन विकेट चटकाए और एडीलेड ओवल पर दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को पछाड़कर सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वेस्टइंडीज पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही कसा शिकंजा, 38 पर 4 बल्लेबाज आउट