डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies ) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक जड़ा है. इस दौरान वह कैरेबियाई गेंदबाजों के साथ हंसी-मजाक करते भी दिखे. उनके मस्ती करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है. कंगारुओं ने 2 विकेट खोकर 293 रन बना लिए हैं. क्रीज पर स्टीव स्मिथ (59) और लाबुशेन (154) टिके हुए हैं. दोनों के बीच अब तक 142 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
Marnus Labuschagne Video
सोशल मीडिया पर मार्नस लाबुशेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर से मजे लेते दिख रहे हैं. दरअसल वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन 2 ही विकेट निकाल सकी और मेजबान टीम को दबाव में लाने में पूरी तरह से नाकाम रही है. ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाबुशेन कैरेबियाई गेंदबाज से कहते हैं, 'ओह जेसन, डेलीशियस डिलीवरी' यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
"Oh Jason that's a delicious ball!" 😂 #AUSvWI pic.twitter.com/bv7LxDHwqY
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2022
लाबुशेन ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ा है और वह नाबाद 154 रनों पर खेल रहे हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य था 300 के करीब रन बनाकर लौटें. हमें खुशी है कि हम वहां पहुंच गए हैं. पर्थ की पिच की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर खेलने का अनुभव सिडनी या एडिलेड से अलग है. मैंने अपनी बल्लेबाजी का भरपूर लुत्फ लिया है.
यह भी पढे़ं: खेल रत्न जीतकर बोले शरत कमल अचंता, 4 साल के संघर्ष के बाद मिला सम्मान
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बल्लेबाज फैसले पर पूरी तरह से खरे भी उतरे हैं. स्टीव स्मिथ और लाबुशेन अच्छी लय में दिख रहे हैं. अब देखना है कि दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद कैरेबियाई सेना मेजबानों पर दबाव बना पाती है या नहीं. दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. वेस्टइंडीज की टीम 2 टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. टेस्ट सीरीज से ठीक पहले कंगारुओं की टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हराया है.
यह भी पढे़ं: सितारों का फ्लॉप शो, बेकार गेंदबाजी... इन वजहों से वनडे सीरीज हार कर घर लौट रही टीम इंडिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहले टेस्ट में मार्नस लाबुशेन ने कैरेबियाई गेंदबाजों पर कहर बरसाने के बाद यूं लिए मजे, देखें वीडियो