विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पांचवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से हो रहा है. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरी हैं. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-इलेवन में शामिल होते ही एलिस पेरी ने इतिहास रच दिया है. वह सभी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इसके साथ ही पेरी ने हरनमप्रीत कौर, सोफी डिवाइन और चमारी अटापट्टू के खास क्लब में एंट्री ले ली है.
ये भी पढ़ें: मुकाबला हुआ ड्रॉ तो कैसे मुंबई बनी चैंपियन, 27 साल में पहली बार हुआ ऐसा
एलिस पेरी ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में अपना टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के सभी संस्करण में भाग लिया है. ऐसा करने वाली वह ऑस्ट्रेलिया की पहली और दुनिया की सातवीं खिलाड़ी बन गई हैं. पेरी के अलावा हरमनप्रीत कौर, सूजी बेट्स सोफी डिवाइन, स्टेफनी टेलर, मारीजान काप और चमारी अटापट्टू ने भी अब तक खेले गए सभी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है.
एलिस पेरी की गिनती दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में होती है. वह आज (5 अक्टूबर) टी20 वर्ल्ड कप में अपना 43वां मैच खेलने उतरी हैं. उन्होंने 25 पारियों में 26.5 की औसत से 371 रन बनाए हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं.
ऐसा है एलिस पेरी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
एलिस पेरी ने 13 टेस्ट में 61.86 की औसत से 928 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 213 रन है. 147 वनडे मैचों में उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 3958 रन बनाए हैं. वहीं 157 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में पेरी ने 31.04 की औसत से 1956 रन बटोरे हैं. गेंदबाजी की बात करें तो पेरी ने टेस्ट में 39, वनडे में 165 और टी20I में 126 विकेट झटके हैं. वह टेस्ट में दो बार और वनडे में तीन बार 5 विकेट हॉल ले चुकी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एलिस पेरी ने रचा इतिहास... ऐसा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली खिलाड़ी बनीं