डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल की रेस रोमांचक हो चुकी है. मुल्तान टेस्ट (Multan Test) में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को धूल चटाकर बाबर आजम एंड कंपनी का काम तो तमाल कर दिया लेकिन भारतीय टीम की उम्मीदों जगा दिया. अब फाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत और श्रीलंका की टीमें बच गई हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच फाइनल होने की उम्मीद सबसे ज्यादा है लेकिन अगर साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज गंवा देती है तो फिर भारत फाइनल की रेस में सबसे आगे हो जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम का फाइनल स्थान लगभग तय है.
जानिए कौन हैं 16 साल के फेइरोजाम सिंह, जिनकी गेंदों ने रणजी डेब्यू में मचाया कहर
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय टीम की भी नजर रहेगी. अगर भारतीय टीम को फाइनल में जाना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया की जीत की दुआ करनी होगी. 3 मैचों की सीरीज अगर ऑस्ट्रेलिया 2-1 से भी जीत लेती है तो फाइनल की रेस से अफ्रीका लगभग बाहर हो जाएगी लेकिन अगर साउथ अफ्रीका ये सीरीज 2-1 या 2-0 से जीत लेती है तो भारतीय टीम का सपना टूट जाएगा.
तीन टेस्ट के बाद खेली जाएगी वनडे सीरीज
दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू होगा. सीरीज का आखिरी टेस्ट 4 जनवरी 2023 से 8 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा. इसके अलावा दोनों टीमों तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेंगी. पहला मैच होबार्ट, दूसरा वनडे सिडनी और तीसरा मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कंगारुओं की जीत की दुआ करेगी टीम इंडिया, इस सीरीज से फाइनल की राह होगी तय