डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सोमवार को मेलबर्न में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट (Aus Vs SA Boxing Day Test) दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. साउथ अफ्रीका के लिए जहां यह सीरीज बराबरी करने का आखिरी मौका है तो ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. मेजबान टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए यह मैच निजी तौर पर ऐतिहासिक है. यह वॉर्नर का 100वां टेस्ट मैच होगा.
टेस्ट मैचों का शतक लगाएंगे डेविड वॉर्नर
किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट खेलना एक सपने की तरह होता है. डेविड वॉर्नर पिछले कुछ वक्त से टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन 100वां टेस्ट खेलने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह रोमांचक अनुभव है क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट खेलने का सफर आसान नहीं होता है. पिछले कुछ वक्त से उन्हें टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की भी सलाह दी जा रही है. हालांकि अभी तक क्रिकेटर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज साउथ अफ्रीका पर बरपाएंगे कहर, ऐसी है प्लेइंग 11
रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पिछले कुछ वक्त से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वह पहली पारी में बगैर खाता खोले आउट हो गए थे. दूसरी पारी में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी वह रन बनाने में नाकाम रहे थे. जनवरी 2020 के बाद से उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फार्मेट में शतक नहीं बनाया है. हालांकि वॉर्नर के करियर का यह बुरा दौर भले हो लेकिन वह क्रिकेट के विस्फोटक खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने 99 टेस्ट में 7922 रन बनाए हैं. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 24 शतक और 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: लियोनेल मेसी की वाइफ का वाइन के साथ डांस, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फैन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका का कचूमर निकालेंगे डेविड वॉर्नर, 100 का रिकॉर्ड पक्का है