डीएनए हिंदी: सिडनी में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में भी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बल्ला जमकर बोला. ये लगातार चौथी वनडे पारी है जिसमें उन्होंने 50 से अधिक रन बनाए हैं. वनडे वर्ल्डकप 2023 (ICC World Cup 2023) से पहले स्मीथ की फॉर्म अन्य टीमों के लिए चेतावनी है. उन्होंने टी20 वर्ल्डकप 2022 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 61 और आखिरी वनडे में 105 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भी स्मीथ ने नाबाद 80 रन की पारी खेली थी.
Steve Smith in the last 4 ODI innings:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2022
61(94)
105(131)
80*(78)
94(114)
He is well & truly back. pic.twitter.com/De4zbKz7n4
इंग्लैंड के दिग्गज ने T20 World Cup के प्रदर्शन पर लगाई टीम इंडिया को लताड़, कहा- अब तो छोड़ो घमंड
सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान जोश हेजलवुड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और डेविड वार्नर के साथ ट्रेविस हेड 50 के भीतर पवेलियन लौट गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ मार्नस लाबुसेन ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन 58 के स्कोर पर लाबुशेल आउट हो गए. हालांकि दूसरे छोर को स्टीव स्मिथ ने संभाल कर रखा.
सिडनी में किया एक और कारनामा
इस मैच में उन्होंने 114 गेंद में 94 रन की पारी खेली. वह शतक से तो चूक गए लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14000 रन पूरा करने में सफल रहे. ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के 9वें खिलाड़ी बन गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं. जबकि भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्डकप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दुनिया की दी चेतावनी, सिडनी में मचाया कोहराम