डीएनए हिंदी: चार दिन पहले ही टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड को कंगारुओं ने एकतरफा मुकाबले में मात दी है. एडिलेड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 287 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया टॉप ऑर्डर्स ने ही मैच का रुख बदल दिया और इंग्लैंड को बिना कोई मौका दिए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. डेविड वार्नर (David Warner) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मुकाबला जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
IND vs NZ: Hardik Pandya होंगे कप्तान लेकिन क्या होगी प्लेइंग 11 और कौन करेगा ओपनिंग, जानें सबकुछ
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले इंग्लैंड को बल्लेबाज करने का न्यौता दिया. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर तक दोनों अपनर पवेलियन लौट गए. जैसन रॉय 6 और फिलिप सॉल्ट 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेविड मलान ने एक छोर संभाल कर रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और 118 तक आधी टीम पवेलियन लौट गई. डेविड विली के नाबाद 34 और मलान के 134 रन की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 287 रन बनाए.
वार्नर और हेड ने की शतकीय साझेदारी
288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही और डेविड वार्नर के साथ ट्रेविस हेड ने शतकीय साझेदारी की. दोनों ने मिलकर 19 ओवर में ही टीम 140 के स्कोर तक पहुंचा दिया. 20वें ओवर में हेड 69 रन बनाकर आउट हुए तो 200 के स्कोर पर वार्नर भी 86 रन बनाकर डेविड विली का शिकार हो गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और 47 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. मार्नस लाबुसेन और एलेक्स कैरी को जल्दी आउट कर इंग्लैंड ने वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन स्मिथ और कैमरुन ग्रीन ने और कोई नुकसान नहीं होने दिया और ऑस्ट्रेलिया को 19 गेंद पहले ही 6 विकेट से जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर ने वर्ल्ड चैंपियंस को पढ़ाया पाठ, पहले वनडे में ही निकाल दिया दम