भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस में स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. 13 सदस्यी स्क्वॉड में नाथन मैक्सवीनी नया चेहरा हैं, जिन्होंने हाल ही में इंडिया-ए के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया था. 

भारत के खिलाफ ओपनिंग कर सकते हैं मैक्सवीनी

मैक्सवीनी ने इंडिया-ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-ए की कमान संभाली थी. उन्होंने पहले मैच में 39 और नाबाद 88 रन बनाए थे. वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में मैक्सवीनी ओपनिंग करते हुए अच्छी शुरुआत (14 और 25) को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे थे. हालांकि दूसरा पहलू ये भी है कि वह अपने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार पारी की शुरुआत कर रहे थे, तिस पर से MCG में परिस्थितियां काफी मुश्किल थीं.

मैक्सवीनी को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की बैगी ग्रीन कैप मिल सकती है. वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट में एक ओपनर की तलाश है. स्टीव स्मिथ ने कुछ मैचों में ओपनिंग जरूरी की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. अब फिर से वो नंबर चार पर ही बैटिंग करेंगे. जोश इंग्लिस को रिजर्व बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी गई है. वहीं स्कॉट बोलैंड को कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बैक अप के रूप में चुना गया है.

पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की टीम इंडिया से होगी छुट्टी, रोहित शर्मा के साथ 6 घंटे की मीटिंग के बाद एक्शन में BCCI

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Australia Squad for Border Gavaskar Trophy Announced Nathan McSweeney Set to Debut in 1st Test vs India Perth
Short Title
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ पहले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Australia Squad for Border Gavaskar Trophy Announced Nathan McSweeney Set to Debut in 1st Test vs India Perth
Caption

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इस खतरनाक ओपनर की एंट्री

Word Count
353
Author Type
Author