डीएनए हिंदी: धर्मशाला में आखिरी गेंद तक चले कांट की टक्कर में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) को 5 रन से हरा दिया है. 389 रन के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम को आखिरी गेंद पर छक्के की जरूरत थी. मिचेल स्टार्क के सामने लॉकी फर्ग्यूसन स्ट्राइक पर थे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कोई करिश्मा नहीं होने दिया. अगर आज न्यूजीलैंड जीत जाता तो यह वर्ल्डकप का सबसे बड़ा रन चेज होता. हालांकि एक रिकॉर्ड जरूर बना. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल 771 रन बने, जो वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे ज्याया है. आज तक किसी वर्ल्डकप मैच में इतने ज्यादा रन नहीं बने थे.

दो हार के साथ वर्डकप की शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार चौथी जीत है. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने लगातार दो मुकाबले गंवा दिए हैं.

यह भी पढ़ें: रचिन रवींद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

आखिरी ओवर का रोमांच

न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. अब तक पूरे मैच में बेअसर दिखे स्टार्क यह ओवर डालने वाले थे. क्रीज पर जिमी नीशम और ट्रेंट बोल्ट थे. नीशम अर्धशतक जड़कर खेल रहे थे. हालांकि स्ट्राइक बोल्ट के पास था. बोल्ट ने पहली ही गेंद पर नीशम को स्ट्राइक दे दी. दूसरी गेंद स्टार्क ने वाइड डाल दी, जिसे कीपर भी नहीं पकड़ पाए और न्यूजीलैंड को तोहफे में पांच रन मिल गए. ओवर की दूसरी लीगल गेंद पर नीशम ने दो रन लिए. तीसरी और चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने अद्भुत फील्डिंग की और दोनों बार चौके बचाए. इस बीच नीशम और बोल्ट दो-दो रन भागे. अब न्यूजीलैंड को 2 गेंदों में सात रनों की जरूरत थी. पांचवीं गेंद फुलटॉस मिली, जिसपर नीशम ने जोर से बल्ला चलाया लेकिन कनेक्शन अच्छा नहीं हुआ. दो रन भागने के प्रयास में नीशम रन आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के दरवाजे खुल गए.

बेकार गई रचिन रवींद्र की शतकीय पारी

न्यूजीलैंड ने असंभव से दिखने वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त शुरुआत की. हालांकि डेवन कॉनवे एक मारने वाली गेंद को सीधे फाइनलेग के हाथों में खेल बैठे. उसके बाद क्रीज पर आए रचिन रवींद्र ने दिखाया कि वह किस कदर के फॉर्म में हैं. इस 23 साल के युवा ऑलराउंडर ने 77 गेंदों में शतक पूरा किया. वर्ल्डकप 2023 में यह उनका दूसरा शतक था. रचिन 116 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दूसरे छोर से भरपूर सहयोग नहीं मिला. एक तरह से कहा जा सकता है कि उन्होंने अकेले ही न्यूजीलैंड को चेज में बनाए रखा था. इस बीच डैरिल मिचेल ने खूबसूरत 54 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम जब भी चेज में मजबूत लग रही थी, तब तब उसने विकेट गंवा दिए. ऐडम जैम्पा (3 विकेट) ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया. जिमी नीशम आखिरी ओवर तक रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

यह भी पढ़ें: पीट रहे थे न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज, इस बल्लेबाज ने बचाई लाज

ट्रेविस हेड के तूफानी शतक ने ऑस्ट्रेलिया को पहाड़ समान स्कोर तक पहुंचाया

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया. वर्ल्डकप डेब्यू कर रहे ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 19.1 ओवर में 175 रन जोड़े. वॉर्नर 81 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने पर हेड ने कुटाई जारी रखी और 59 गेंदों में शतक जड़ दिया. इसके बाद फिलिप्स ने हेड और स्मिथ का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मिडिल ओवरों में संघर्ष करने के लिए मजबूर कर दिया. ग्लेन मैक्सवेल, कप्तान पैट कमिंस और जॉस इंग्लस ने छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 388 रन तक पहुंचाया. हालांकि टीम फिर भी इस टोटल से निराश थी. क्योंकि 48 ओवर में 6 विकेट पर 387 के स्कोर से 49.2 ओवर में 388 पर वे ढेर हो गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Australia beat New Zealand in Thriller by 5 runs World Cup 2023 Mitchell Starc James Neesham Rachin Ravindra
Short Title
धमाकेदार मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन हराया, बेकार गई रचिन रवींद्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Australia Win
Caption

Australia Win

Date updated
Date published
Home Title

धमाकेदार मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन हराया, बेकार गई रचिन रवींद्र की शतकीय पारी

Word Count
660