ऑस्ट्रेलिया इस समय श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां टीम को आज से यानी 29 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट बुधवार 29 जनवरी से सुबह 10 बजे गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने आईपीएल को लेकर एक बड़ी बात बोल दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
मैं सिर्फ आईपीएल खेलूंगा-हेड
श्रीलंक के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड ने पत्रकारों से कहा, "मैं इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा किसी और चीम के लिए फ्रैंचाईजी क्रिकेट नहीं खेलने वाला हूं. बिग बैश लीग मेरी तीसरी टीम है, जिसके लिए मैं खेल रहा हूं. इस समय में उसके अलावा कुछ भी नहीं खेलूंगा. मुझे लगता है कि इस फैसले से मुझे कुछ समय आराम करने का मौका मिलेगा."
उन्होने आगे कहा, "करीब आठ दिन की छुट्टी लेकर कुछ महीनों बाद द हंड्रेड या एमएलसी खेलना काफी मुश्किल होगा. मेरा मानना है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस दौरे पर इतने दिन छुट्टी मिली है. टेस्ट क्रिकेट इस समय हमारे लिए काफी जरूरी है. इसलिए मुझसे जितना संभव होगा अच्छा खेलना. मैं उतना अच्छा करने की कोशिश करूंगा."
भारत के खिलाफ किया था दमदार प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ट्रेविस हेड ने कमाल का प्रदर्शन किया था. हेड ने 5 मैचों की सीरीज में दो शक लगाए थे. इसके अलावा वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहें. उन्होंने ने बीजीटी 2024-25 की 9 पारियों में सबसे ज्यादा 448 रन बनाए थे. वहीं अब वो श्रीलंका के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले ICC में मचा बवाल, सीईओ ने पद छोड़ने का किया ऐलान; जानें पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इंडियन प्रीमियर लीग 2025-ट्रेविस हेड
'मैं सिर्फ IPL खेलूंगा...' ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज का बड़ा बयान; जानें क्यों कही ये बात