डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार, 16 अक्टूबर होगा. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि दोनों टीमों ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना किया है. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अब दोनों ही टीमों को जीतना जरूरी हो गया है. चलिए जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में दोनों के हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं और किस टीम का पलड़ा भारी है.
यह भी पढ़ें: 'चाचा के बटे ने...' बाबर ने मांगी कोहली से जर्सी तो वसीम अकरम ने सुना दिया
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारकर आ रही है और साथ ही अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. वहीं श्रीलंका ने भी वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती दोनों मैच साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ हारे हैं और अंक तालिका में 6ठे स्थान पर है. दोनों टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में है और दोनों में से किसी एक तलाश अब पूरी होने वाली है.
किस टीम का है पलड़ा भारी?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने एक दूसरे से वनडे क्रिकेट अब तक कुल 103 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 63 मैचों जीत और 36 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं श्रीलंका ने 36 मैचों में जीत और 63 मैचों में हार का सामना किया है. जबकि 4 मैच बेनतीजे भी रहे हैं. इन आंकड़ों को देखने के बाद कंगारूओं को पलड़ा भारी है और टीम ने एकतरफा बढ़त बनाई हुई है. लेकिन इस बार लंकाई खिलाड़ी फॉर्म में और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत इतनी आसान नहीं होगी. अब देखना यह कि ऑस्ट्रेलिया अपनी दबदबा बनाए रखता है या श्रीलंका वापसी करती है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा और मिशेल स्टार्क.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम: चमिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेल्लालागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और दुशान हेमंथा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी आसान जीत या श्रीलंका देगा कड़ी टक्कर?