ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जाना था, जो बारिश की चपेट में आ गया है. बारिश के कारण मुकाबलो को बिना टॉस हुए ही रद्द करना पड़ा है. हालांकि मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि ये मैच सेमफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें है और अब सब ही सेमीफाइनल में पहुंने की दावेदार बन गई हैं.
बारिश की चपेट में आया ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका मैच
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बारिश की चपेट में आने वाला ये पहला मुकाबला है. सोमवार की सुबह से ही रावलविंडी में बारिश हो रही थी. हालांकि इसके चलते मुकाबला शुरू नहीं हो सका. पहले कभी बारिश हो रही थी, तो कभी गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी होती रही. हालांकि कुछ समय के बाद से ओवर्स में कटौती होने लगी. लेकिन फिर भी बारिश नहीं रुकी और मुकाबले को रद्द करने का ही फैसला लिया गया.
टीमों की बढ़ गई टेंशन
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला रद्द होने से दोनों टीमों की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि ग्रुप बी में इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने अब तक एक-एक मुकाबला खेला है. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के 2-2 मुकाबले हो गए हैं और दोनों के पास अब 3-3 अंक हैं. ऐसे में अब चारों में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकती है. ऐसे में अब सभी टीमों पर क्वालीफाई करने का प्रेशर होने वाला है और खेल में रोमांच भी बढ़ेगा.
ऐसी है अंक तालिका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है. जबकि भारत दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है. हालांकि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान चौथे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें- अगर बारिश के कारण रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका मैच, तो किसका होगा फायदा; जानें पूरा समीकरण
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AUS vs SA LIVE
AUS vs SA: बिना टॉस के रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मुकाबला, टीमों की बढ़ी टेंशन