आईसीसी चैंपियं ट्रॉफी 2025 का 7वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना था. मैच से पहले बारिश होने लगी है, जिसकी वजह से खबर लिखने तक टॉस नहीं हुआ है. लेकिन अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो जाता है, तो किसका फायदा होगा. आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए सिर्फ रिजर्व डे रखा है. बाकी ग्रुप स्टेज मुकाबलों के लिए रिजर्व डे उपलब्ध नहीं है. आइए जानते हैं कि अगर बारिश से मैच धुल जाता है, तो किस टीम का फायदा होगा.
बारिश से रद्द होने पर किसे होगा फायदा?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर टीम को मुकाबला जीतने पर 2 अंक मिल रहे हैं. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मुकाबला बारिश की चपेट में आता है, तो दोनों टीमों में अंक बट जाएंगे. यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को ही 1-1 अंक मिलेगा. हालांकि नेट रनरेट में कोई भी बदलाव नहीं होगा. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही अपना अपना पहला मैच जीता हुआ है, जिसके चलते दोनों टीमों के 3-3 अंक हो जाएंगे.
बारिश से होगा दोनों टीमों का नुकसान
आपको बता दें कि बारिश से रद्द होने पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को ही नुकसान होना तय है. क्योंकि अगर मुकाबला खेला जाएगा, तो दोनों में से किसी एक टीम को जीत मिलेगी और टीम को 2 अंक पूरे मिलेंगे. लेकिन अगर मुकाबाल रद्द हुआ तो टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. हालांकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड ने भी अब तक 1-1 मुकाबला खेला है. दोनों टीमें अगर बचे हुए अपने दोनों मैच जीत जाती हैं, तो ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका दोनों ही बाहर ही जाएंगी.
अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से मुकाबला खेलना है. जबकि इंग्लैंड को अफ्रीका और अफगानिस्तान से मुकाबला खेलना है. हालांकि ये मैच रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका दोनों पर प्रेशर आ जाएगा.
आईसीसी ने नहीं रखा रिजर्व डे?
गौरतलब है कि आईसीसी ने ग्रुप स्टेज मुकाबलों के लिए रिजर्व डे की सुविधा नहीं रखी है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है. अब देखना ये रावलपिंडी में बारिश के कारण फैंस के दिलों में डर पैदा हो गया है. क्योंकि एक सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान में ही खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- ऋचा घोष ने किया एमएस धोनी वाला काम, लेकिन फिर भी जीता हुआ मैच हार गई RCB
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AUS vs SA.
अगर बारिश के कारण रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका मैच, तो किसका होगा फायदा; जानें पूरा समीकरण