आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी स्टेडियम में सोमवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो सेमीफाइनल में क्वालीफाई के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी. क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला जीतकर आ रही हैं. आज आपको बताएंगे कि आप यहां अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 प्रेडिक्शन टीम चुन सकते हैं और साथ इन्हें कप्तान और उपकप्तान भी बना सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इंग्लैंड ने 351 रन बनाए थे और फिर ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को चेज कर दिया था. वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था और 107 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है.
यहां से चुने अपनी ड्रीम 11 प्रेडिक्शन
- कप्तान- ट्रेविस हेड
- उपकप्तान- एडन मार्कराम
- विकेटकीपर- एलेक्स कैरी
- बल्लेबाज- टेम्बा बावुमा, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिश
- ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, एडन मार्कराम, ट्रेविस हेड
- गेंदबाज- एडम जम्पा,केशव महाराज, कगिसो रबाडा, सीन एबॉट
ट्रेविस हेड (कप्तान), एडन मार्करम, एलेक्स कैरी, टेम्बा बावुमा, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और सीन एबॉट
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा.
साउथ अफ्रीका- तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन और कॉर्बिन बॉश.
यह भी पढ़ें- आज बांग्लादेश की जीत की दुआएं क्यों कर रहा पाकिस्तान, भारत ने दिया ऐसा दर्द कि दूसरों पर निर्भर हुआ चैंपियंस
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AUS vs SA Dream11 Prediction.
रावलपिंडी में होगी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, यहां से देखकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम-11