आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस मैच से दोनों को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका दोनों ही अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मैच काफी अहम होगा और इसी वजह से दोनों ही जीतने की हरमुमकिन कोशिश करने वाली है. आइए जानते हैं कि रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट कैसी है और मुकाबले के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा. 

रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट

रावलपिंडी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है. इस मैदान पर काफी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिली है और इस बार भी ऐसी उम्मीद है. पिच में अच्छी उछाल और गति है, जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है. लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच धीमी हो जाती है. यहां ओस एक बड़ा फैक्टर है, जिसकी वजह से टॉस अहम हो जाता है. क्योंकि सभी कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करते हैं. 
  
रावलपिंडी के मौसम का हाल

रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका मुकाबला को बारिश का खतरा है. weather forecast के अनुसार, मैच के दौरान 50 से 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है. तापमान 14 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हालांकि बारिश मुकाबले की विलेन बन सकती है और फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. 

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा.

साउथ अफ्रीका- तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन और कॉर्बिन बॉश.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
AUS vs SA Cricket Stadium Weather Pitch Report Rawalpindi Stadium Pitch and Weather Report Australia vs South Africa Pitch Report And Rawalpindi Weather Forecast Today Match
Short Title
ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका मैच में बारिश बनेगी विलेन? देखें कैसी है रावपिंडी की पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AUS vs SA Weather Pitch Report.
Caption

AUS vs SA Weather Pitch Report.

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच में बारिश बनेगी विलेन? देखें कैसी है रावपिंडी की पिच 

Word Count
348
Author Type
Author
SNIPS Summary
AUS vs SA Pitch Report And Weather Report: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. यहां जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल कैसा रहेगा.