डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान को 14 रन से हरा कर अपनी वर्ल्डकप की तैयारियों का पुख्ता सबूत दिया. रनों से भरे हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 351 रन बनाए. 352 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए बाबर आजम और इफ्तिकार अहमद ने शानदारी पारी खेली लेकिन न ही टीम का हार से बचा सके और न ही वे पाकिस्तान को ऑलआउट होने से रोक सके.  ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 77 और कैमरन ग्रीन ने नाबाद 50 रन बनाए. उनके अलावा डेविड वार्नर ने 48, मार्नस लाबुशेन ने 40 और जोश इंग्लिस ने 48 रन का योगदान दिया. 

ये भी पढ़ें: Asian Games में Parul Chaudhary ने रचा इतिहास, 5000 मीटर रेस में गोल्ड जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की और वार्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की. दोनों एक के बाद एक आउट हुए तो मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को 150 के पार पहुंचाया. 2 रन के अंतराल में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट और गिरे और लाबुशेन के साथ स्मिथ भी पवेलियन लौट गए. एलेक्स कैरी भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 15 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ग्लैन मैक्सवेल, जोश इंगलिस और कैमरून ग्रीन ने शानदार पारियां खेली और ऑस्ट्रेलिया को 350 के पार पहुंचाया. 

रऊफ को कंगारुओं ने जमकर पीटा

रऊफ ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 9 ओवर की गेंदबाजी की और 97 रन खर्च किए. इस तरह वह वॉर्मअप के दो मैचों में 13 ओवर फेंकने के बाद 113 रन लुटा चुके हैं. हालांकि पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की जगह वर्ल्डकप की टीम में शामिल होने वाले हसन अली काफी किफायती रहे. शाहीन ने 6 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, तो हसन अली ने 6 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए. हारिस रऊफ और मोहम्मद जुनियर दो सबसे महंगे गेंदबाज रहे और दोनों को एक एक सफलता मिली. उसामा मीर ने 5 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. 

बाबर और इफ्तिकार ने खेली शानदार पारी

352 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 100 के भीतर की टीम के 4 बल्लेबाज आउट हो गए. फखर जमान 22, इमाम उल हक 16, अब्दुल्ला शफीक 12 और शाबाद खान 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बाबर आजम और इफ्तिकार अहमद के बीच 5वें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी हुई. बाबार 90 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए तो इफ्तिखार ने 83 रन बनाए. इस दौरान बाबर ने 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके बाद मोहम्मद नवाज ने 50 रन की पारी खेली और पाकिस्तान 47.4 ओवर में 337 पर ढेर हो गई. पाकिस्तान विश्व कप में अपना पहला मैच हैदराबाद में ही छह अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में आठ अक्टूबर को चेन्नई में मेजबान भारत का सामना करेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aus vs pak warm up match highlights babar azam iftikar ahmed australia beat pakistan in icc world cup 2023
Short Title
बाबर आजम की तूफानी पारी भी नहीं आई काम, ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली रोमांचक मुकाबल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aus vs pak warm up match highlights babar azam iftikar ahmed australia beat pakistan in icc world cup 2023
Caption

aus vs pak warm up match highlights babar azam iftikar ahmed australia beat pakistan in icc world cup 2023

Date updated
Date published
Home Title

बाबर की तूफानी पारी भी नहीं आई काम, ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली रोमांचक मुकाबले में हार

Word Count
554