डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीद का आगाज 14 दिसंबर से होने वाला है. इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में टीम पाकिस्तान को हराकर सीरीज अपने नाम करने के लिए तैयार है. टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है. आइए देखते हैं कि बोर्ड ने किन 14 खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुना है.
यह भी पढ़ें- आज तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है पाकिस्तान, क्या इस बार बदलेगा ग्रीन आर्मी का हाल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. हालांकि पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसने अभी तक डेब्यू नहीं किया है. लांस मॉरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बार टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में चुना गया है, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ घरेलु सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
When the first squad drops, you know the summer of Test cricket has officially arrived 🤩 #AUSvPAK pic.twitter.com/vjlcVlEYcv
— Cricket Australia (@CricketAus) December 3, 2023
इस तरह है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम में पांच तेज गेंदबाज को चुना है. इसके अलावा दो ऑलराउंडर हैं, जो तेज गेंदबाजी करते हैं. टीम ने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड और लांस मॉरिस है. इसके अलावा मिचेल मार्श और कैमरूव ग्रीन भी हैं. टीम ने सिर्फ एक स्पिनर्स नॉथन लियोन को खिलाया है. हालांकि लियोन के अलावा ट्रेविस हेड भी गेंदबाजी कर सकते हैं. स्पिनर्स के तौर पर लियोन के अलावा जरूरत पड़ने पर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ भी गेंदबाजी कर सकते हैं. टीम ने एक विकेटकीपर एलेक्स कैरी को खिलाया है. इसके अलावा टीम में आठ बल्लेबाज मौजूद है.
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नॉथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AUS vs PAK: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, देखें 14 सदस्यीय स्क्वाड