डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. वहीं पाकिस्तान सीरीज गवाने के बाद तीसरा मुकाबला जीतकर अपना लाज बचाना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप करने को देखेगी. अब देखना ये है कि तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान कड़ी टक्कर देगी या नहीं. आइए जानते है कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान मैच को भारत में आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
यह भी पढ़ें- केपटाउन में खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका मैच, जानें कैसी है न्यूलैंड्स की पिच
कब खेला जाएगा AUS vs PAK का तीसरा टेस्ट मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 को भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा AUS vs PAK का तीसरा टेस्ट मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देखा जाएगा AUS vs PAK का तीसरा टेस्ट मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कहां होगी AUS vs PAK के तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, उस्मान ख्वाजा, स्कॉट बोलैंड और लांस मॉरिस.
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, फहीम अशरफ, हसन अली, मीर हमजा, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, खुर्रम शहजाद, आमेर जमाल, नोमान अली, सईम अय्यूब, अबरार अहमद और सरफराज अहमद.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

AUS vs PAK 3nd Test Live Streaming
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी लाज बचाने उतरेगा पाकिस्तान, जानें कहां देखें लाइव