डीएनए हिंदी: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 299 रन पर ढेर करने के बाद 14 रन की मामूली बढ़त हासिल करने वाली पाकिस्तान पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. पहली पारी में पाकिस्तान ने 313 रन बनाए थे और मेजबान टीम को 299 पर ऑलआउट करने के बाद 14 रन की बढ़त हासिल की थी. लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तान की स्थिति काफी नाजुक लग रही है. टीम ने सिर्फ 68 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं. मोहम्मद रिजवान 18 गेंदों का सामना करने के बाद 6 रन बनाकर नाबाद हैं तो आमिर जमाल को अभी भी खाता खोलना बाकी है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं तो नाथन नायन, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क को एक एक सफलता मिली है. 

ये भी पढ़ें: टी20I में खेलना चाहते हैं विराट-रोहित, BCCI के सामने जताई इच्छा  

इससे पहले तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने छह विकेट चटकाकर पाकिस्तान को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में बढ़त दिलाई. हालांकि जब पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरी तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए मेजबान टीम का पलड़ा भारी कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने तीसरे दिन स्टंप से पहले 68 रन तक पाकिस्तान के सात विकेट चटकाकर उसे एक और संभावित हार की ओर धकेल दिया. जोश हेजलवुड चार विकेट चटका चुके हैं जबकि मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और ट्रेविस हेड के खाते में एक-एक विकेट आया. पाकिस्तान की कुल बढ़त 82 रन की है और पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान से बड़ी पारी की उम्मीद है लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई परिपक्व बल्लेबाज क्रीज पर नहीं है. 

ऑस्ट्रेलिया के घर में 2020 के बाद बढ़त हासिल करने वाली पहली टीम

पाकिस्तान की दूसरी पारी में सैम अयूब ने 33 और बाबर आजम ने 23 रन का योगदान दिया और अब तक सिर्फ यही दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच पाए हैं. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पिछला टेस्ट 1995 में यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही जीता था. जमाल ने इससे पहले 69 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 299 रन पर समेटकर पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार विकेट 10 रन जोड़कर गंवाए. ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर 2020 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट में पहली पारी में बढ़त गंवाई है. 

मार्श और लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक

चाय के विश्राम के बाद जमाल ने मिचेल मार्श 54 को मिड ऑफ पर शान मसूद के हाथों कैच कराया. उन्होंने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा और फिर अपने अगले ओवर में लायन और हेजलवुड  को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया. जमाल ने इससे पहले उस्मान ख्वाजा और हेड को भी पवेलियन की राह दिखाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 116 रन से की थी. मार्नस लाबुशेन ने 23 रन से आगे खेलते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन स्टीव स्मिथ 38 और एलेक्स कैरी 38 रन बनाने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सके. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aus vs pak 3rd test josh hazlewood destroyed pakistan batting line up australia vs pakistan sydney test babar
Short Title
ऑस्ट्रेलिया के घर में 2020 के बाद बढ़त हासिल करने वाली टीम बनी पाकिस्तान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट, जोश हेजलवुड
Caption

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट, जोश हेजलवुड, फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया के घर में 2020 के बाद बढ़त हासिल करने वाली टीम बनी पाकिस्तान, हेजलवुड ने किया काम खराब

Word Count
531
Author Type
Author