ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत लिया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. वहीं अब दूसरा मुकाबला शुक्रवार 8 नवंबर को एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर पूरी तरह कब्जा करने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं पाकिस्तान दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेंगे. हालांकि ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं कि एडिलेड ओवल में गेंदबाज या बल्लेबाज पिच से किसे फायदा मिलेगा.

कैसी है एडिलेड ओवल की पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अक्सर तेज और बाउंस पिचे बनती हैं, जहां तेज गेंदबाजों को भरपूर फायदा मिलता है.  लेकिन एडिलेड ओवल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां पर अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. हालांकि यहां पर गेंदें और बल्ले का अच्छा कनेंक्शन होता है, लेकिन गेंद भी काफी तेज आती है. 

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे को टीपी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार और वेबसाइट पर होगी. जहां फैंस इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की पूरी टीम

पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह खान, आमेर जमाल और अराफात मिन्हास.

ऑस्ट्रेलिया- मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, मार्कस स्टोइनिस, कूपर कोनोली और जोश हेजलवुड.

यह भी पढ़ें- कोलकाता से हो गई भारी गलती! मेगा ऑक्शन से पहले Shreyas Iyer ने जड़ा दोहरा शतक

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aus vs pak 2nd odi pitch report Adelaide oval stadium pitch Australia vs Pakistan live streaming babar azam
Short Title
गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाज काटेंगे गदर, जानें कैसी है ओवल की पिच रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aus vs pak 2nd odi pitch report
Caption

aus vs pak 2nd odi pitch report

Date updated
Date published
Home Title

गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाज काटेंगे गदर, जानें कैसी है एडिलेड की पिच रिपोर्ट

Word Count
327
Author Type
Author
SNIPS Summary
AUS vs PAK 2nd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 8 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.