तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी और फिर ओपनर्स के धांसू प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से धूल चटा दी. शुक्रवार (8 नवंबर) को एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 163 रन पर ढेर कर दिया था. रऊफ ने 5 जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट झटके. इसके बाद पाक टीम ने 26.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. ओपनर्स सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर पाकिस्तान की जीत और आसान बनाया.

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ पर लगा बैन, लाइव मैच में कप्तान से लड़कर गुस्से में छोड़ा था मैदान

रऊफ और अफरीदी के सामने नहीं टिक पाए ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर 

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. शाहीन शाह अफरीदी ने इसे सही साबित करते हुए पावरप्ले के अंदर ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी को निपटा दिया. इसके बाद हारिस रऊफ ने 13वें और 15वें ओवर में जोश इंग्लिश (18) और मार्नस लाबुशेन (6) का विकेट झटककर कंगारूओं की कमर तोड़ दी. स्टीव स्मिथ (35) एक छोर पर टिके हुए थे और उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी. मगर मोहम्मद हसनैन ने उन्हें रिजवान के हाथों लपकवाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101 पर 5 कर दिया. इसके बाद रऊफ ने उनके लोअर मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.

एडिलेड में 28 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से वनडे मैच जीता पाकिस्तान 

164 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े. इससे पहले अयूब और शफीक के बीच 13 मैचों में अर्धशतकीय साझेदारी भी नहीं हो पाई थी. अयूब ने 47 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 71 गेंद में 82 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं उनके जोड़ीदार शफीक ने 69 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए. बाबर आजम (नाबाद 15) के बल्ले से विनिंग सिक्स आया. यह एडिलेड में 1996 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की पहली वनडे जीत रही.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
AUS vs PAK 2nd ODI Highlights Pakistan beat Australia by 9 Wickets level the series Haris Rauf Saim Ayub
Short Title
हिसाब बराबर... पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, हारिस रऊफ की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AUS vs PAK 2nd ODI Highlights Pakistan beat Australia by 9 Wickets level the series Haris Rauf Saim Ayub
Date updated
Date published
Home Title

हिसाब बराबर... पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी के बाद ओपनर्स चमके

Word Count
398
Author Type
Author