डीएनए हिंदी: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 (Asian Champions Trophy 2023) में भारतीय पुरुष हॉकी (Indian Men's Hockey Team ) टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. इस टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय टीम ने अंक तालिका (Asian Champions Trophy 2023 Points Table) में नंबर वन पर है. भारतीय टीम ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं और तीन जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है. अब दुनिया की सबसे बड़ी चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें इस मुकाबले में एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि भारतीय टीम का सामना बुधवार को पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान की शुरुआत इस टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही थी, उन्हें पहली जीत के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अगस्त को हुई थी और पाकिस्तान को पहली जीत 7 अगस्त को चीन के खिलाफ मिली. 

ये भी पढ़ें: अश्विन ने बताया कौन सा बल्लेबाज है टीम इंडिया में बिलकुल Rohit Sharma जैसा, लगाता है बेहतरीन पुल शॉट 

भारत और पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीमें चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से मैदान पर उतरेंगी. इस मुकाबले को भारतीय फैंस भी लाइव देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल पर आप इस मुकाबले को टीवी पर लाइव देख सकते हैं, जबकि ऑलनाइन देखने के लिए आपको फैनकोड पर जाना होगा. आपको ऑनलाइन देखने के लिए फैनकोड का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. 

भारत का सेमीफाइनल में स्थान पक्का

आपको बता दें कि सभी टीमें ग्रुप में 5 मैच खेलेंगी और टॉप पर रहने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. 5वें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वासिफिकेशन मैच खेला जाएगा. हारने वाली टीम छठे स्थान पर रहेगी, तो जीतने वाली टीम इस टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहेगी. टॉप 4 में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से मुकाबला होगा. दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला तीसरे स्थान की टीम से होगा. 

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया का दमदार फॉर्म जारी, देखें लेटेस्ट अंक तालिका

सेमीफाइनल्स में जीत हासिल करने वाली टीम 12 अगस्त को मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम खिताब के लिए उतरेंगी. आपको बता दें कि पहली बार यह टूर्नामेंट साल 2011 में खेला गया था. चीन की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट को भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. उसके बाद अगले साल पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया और बदला दिया. अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें 3-3 खिताब जीत चुकी हैं, जिसमें एक बार दोनों टीमें संयुक्त विजेता रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
asian hockey mens champions trophy 2023 live streaming in india where to watch india vs pakistan hockey match
Short Title
बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी के मैदान पर होगी कांटे की टक्कर, जानें क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
asian hockey mens champions trophy 2023 live streaming in india where to watch india vs pakistan hockey match
Caption

asian hockey mens champions trophy 2023 live streaming in india where to watch india vs pakistan hockey match

Date updated
Date published
Home Title

भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी के मैदान पर होगी कांटे की टक्कर, जानें कहां देखें लाइव

Word Count
458