डीएनए हिंदी: चीन के हांग्जू में खेले जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में रविवार का दिन भारत के लिए गोल्डन डे (Golden Day) साबित हो रहा है. तेजिंदर पाल सिंह तूर ने भारत को आज का तीसरा गोल्ड दिला दिया है. उन्होंने शॉटपुट में 20.36 के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता. इसी के साथ वह भारत के चौथे शॉटपुट खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता. 

उनसे पहले परदुमन सिंह बराड़ (1954 और 1958), जोगिंदर सिंह (1966 और 1970) और बहादुर सिंह चौहान (1978 और 1982) में यह कारनामा किया था.

यह भी पढ़ें: आठवें दिन मेडल की बारिश, स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने रचा इतिहास

कांटे की हुई टक्कर

तेजिंदर ने अपना ही पहला थ्रो 20 मीटर के आसपास फेंका था, लेकिन यह फाउल करार दिया गया. इसके बाद उनका दूसरा थ्रो भी सही नहीं जा पाया. तेजिंदर ने तीसरे प्रयास में लीगल थ्रो फेंका, जो 19.51 मीटर दूर जाकर गिरा. हालांकि इसे सउदी अरब के मोहम्मद दौदा टोलो ने 19.93 थ्रो के साथ पार कर लिया. फिर चौथे प्रयास में तेजिंदर ने 20.06 मीटर का थ्रो किया. दौदा ने 20.18 मीटर के थ्रो साथ फिर से लीड ले लिया.

तेजिंदर का पांचवा थ्रो भी फाउल हो गया. उन्होंने छठे और अंतिम प्रयास में अपना बेस्ट थ्रो फेंकते हुए 20.36 मीटर की दूरी हासिल की, जिसने तेजिंदर को गोल्ड दिलाया. दौदा दूसरे स्थान पर पर रहे और उन्हें सिल्वर के साथ संतोष करना पड़ा. दौदा का कोई थ्रो फाउल नहीं रहा.

एशियन गेम्स में मेंस शॉटपुट में भारत ने अब तक कुल 20 मेडल जीते हैं। इसमें 10 गोल्ड, तीन सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Asian Games 2023 Tajinderpal Singh Toor Clinch Gold Medal in Shot Put National Record Milestones
Short Title
एथलेटिक्स में मिला भारत को दूसरा गोल्ड, तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में जीता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tajinderpal Singh Toor Records
Caption

Tajinderpal Singh Toor Records

Date updated
Date published
Home Title

एथलेटिक्स में मिला भारत को दूसरा गोल्ड, तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में जीता सोना

Word Count
304