डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में नेपाल की टीम (Nepal Cricket Team) ने तहलका मचाया हुआ है. एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट प्रतोगिता के पहले मैच में नेपाल ने मंगोलिया (NEP vs MNG) को 273 रनों से धो डाला था. अब नेपाल ने मालदीव को भी रौंद दिया है. बल्लेबाजों के धाकड़ प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने 212 रनों का स्कोर खड़ा किया. फिर मंगोलिया को 74 रन पर समेट कर 138 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की.

यह लगातार दूसरा मुकाबला रह जब नेपाल की टीम ने 100 से ज्यादा रनों से मैच जीता. इस जीत के साथ वे क्वार्टरफाइनल में भी पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: वक्त और हालात की तरह बदले रमीज राजा, पढ़ें सोशल मीडिया पर अब क्यों उड़ रहा मजाक

कुछ ही दिनों पहले नेपाल ने टी20 के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे 

27 सितंबर को नेपाल और मंगोलिया (Nepal vs Mongolia) के बीच खेले गए मैच में टी20 क्रिकेट के सारे बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए थे. नेपाल ने 20 ओवरों में 313 रन ठोक डाले थे. यह पहली बार था जब किसी टीम ने टी20 में 300 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया हो. इस मैच में कुशल मल्ला (Kushal Mall) ने सिर्फ 34 गेंदों में शतक जड़ दिया. यह टी20 इंटरनेशल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है.

इस बीच दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ डाला. युवी ने 12 गेंदों में अर्धशतक लगाकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज पचासे का रिकॉर्ड बनाया था. जिसे तोड़ते हुए दीपेंद्र सिंह ने केवल 10 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला. इसके बाद नेपाल ने मंगोलिया को 41 रन पर समेटते हुए 271 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. जो रनों के लिहाज से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asian Games 2023 Nepal vs Maldives Nepal beat Maldives by 138 runs after record win against mongolia
Short Title
नेपाल ने फिर मचाया तहलका, अब इस टीम को रौंदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nepal Cricket Team
Caption

Nepal Cricket Team

Date updated
Date published
Home Title

नेपाल ने फिर मचाया तहलका, अब इस टीम को रौंदा

Word Count
331