डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत का 20वां गोल्ड आ गया है. स्क्वैश में मिक्स्ड डबल्स टीम इवेंट में दीपिका पल्लिकल (Dipika Pallikal) और हरिंदर पाल संधू (Harinder Pal Sandhu) की जोड़ी ने मलेशिया को 2-0 से हराकर गोल्ड जीत लिया है. फाइनल में मलेशियाई खिलाड़ियों ने भारतीय जोड़ी को एक समय दबाव में ला दिया था, लेकिन दीपिका और हरिंदर पाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया.

मलेशिया ने पहले गेम में बढ़त ले ली थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने भारत को वापसी का मौका दे दिया. भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए 11-10 से पहला गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में भारत 9-3 से आगे था. उसके बाद मलेशियाई जोड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए 9-9 से बराबरी कर ली. फिर संधू ने दो महत्वपूर्ण प्वाइंट दिलाए और भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आ गया. यह आज यानी 5 अक्टूबर का भारत के नाम दूसरा गोल्ड रहा.

 

यह भी पढ़ें: तीरंदाजी में भारत को एक और गोल्ड, विमेंस टीम ने रचा इतिहास

इससे पहले आज तीरंदाजी में विमेंस कंपाउंड टीम इवेंट में ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने इतिहास रचते हुए भारत को गोल्ड दिलाया था. उन्होंने फाइनल में ताइवान को कड़ी टक्कर में 230-228 से हराया. हांग्जू एशियन गेम्स में भारत के कुल मेडल की संख्या अब 83 हो गई है. जिसमें 20 गोल्ड के साथ 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज हैं. भारतीय एथलीट्स इस बार 100 मेडल के टारगेट के साथ एशियन गेम्स में उतरे हैं, जो पूरा होता दिख रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Asian Games 2023 Indian Squash Mixed Doubles Team Clinch Gold Medal After beating Malaysia Dipika Pallikal
Short Title
दीपिका पल्लिकल और हरिंदर पाल संधू ने स्क्वैश में जीता गोल्ड, फाइनल में मलेशियाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mixed doubles squash team
Caption

mixed doubles squash team

Date updated
Date published
Home Title

दीपिका पल्लिकल और हरिंदर पाल संधू ने स्क्वैश में जीता गोल्ड, फाइनल में मलेशियाई जोड़ी को हराया

Word Count
336