डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स 2023 के हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने जगह बना ली है. बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को 5-3 से हराया. एशियन गेम्स हॉकी के इतिहास में भारतीय टीम अब तक 13 बार फाइनल में पहुंच चुकी है. इससे पहले 12 फाइनल्स में उन्हें सिर्फ 3 बार जीत मिली है और तीन बार ही फाइनल में साउथ कोरिया से हार का सामना करना पड़ा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें सबसे ज्यादा बार एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचने वाली टीमें हैं, जिसमें 7 बार भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है.
Breaking: India advance into FINAL of Men's Hockey
— India_AllSports (@India_AllSports) October 4, 2023
India BEAT South Korea 5-3 in Semis. #AGwithIAS | #IndiaAtAsianGames #AsianGames2022 pic.twitter.com/9sD6xVKnjJ
शुरूआती क्वार्टर में ही तीन गोल करने के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार 2014 इंचियोन खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई किया था. पिछली बार जकार्ता में 2018 में भारतीय टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था. भारत के लिये हार्दिक सिंह (पांचवें मिनट), मनदीप सिंह (11वें मिनट) और ललित उपाध्याय (15वें) ने पहले क्वार्टर में ही तीन गोल कर दिये थे. दूसरे क्वार्टर में हालांकि कोरिया के माने जुंग ने 17वें और 20वें मिनट में दो गोल करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब भारत से होगा मुकाबला
भारतीयों ने पलटवार किया और 24वें मिनट में बढत बनाई जब अमित रोहिदास ने गोल दागा. इस बीच कोरिया के लिये जुंग ने फिर 47वें मिनट में गोल कर दिया. शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक ने 54वें मिनट में गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी. भारत का सामना सात अक्टूबर को फाइनल में चीन या जापान से होगा. भारतीय टीम ने जापान ग्रुप स्टेज में 4-2 से धोया था, तो चीन दूसरे ग्रुप में था. हालांकि उम्मीद है कि जापान की टीम सेमीफाइनल में चीन को हराकर फाइनल जगह बनाएगी. एशियन गेम्स के हॉकी इतिहास में चीन और जापान की टीमें सिर्फ एक एक बार फाइनल में जगह बनाई है. चीन को साउथ कोरिया से हारने के बाद सिल्वर से संतोश करना पड़ा था, जबकि जापान ने 2018 खेले में मलेशिया को हराकर गोल्ड जीता था.
अब तक हॉकी इंडिया का सफर रहा है शानदार
भारत ने आखिरी बार 2014 खेलों में एशियन गेम्स हॉकी टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में 4-2 से हराया था. इस बार भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में शानदार आगाज किया और पहले ही मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 16-0 से पीटा. दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने इतने ही गोल किए, बस एक गोल कंसीड किया. भारत ने जापान को 4-1 और पाकिस्तान को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. अंतिम चार में जापान, चीन, भारत और साउथ कोरिया ने जगह बनाई. भारत ने साउथ कोरिया को 5-3 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ कोरिया को धूल चटाकर एशियन गेम्स के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने बनाई जगह