डीएनए हिंदी: क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि एक ही देश की दो टीमें एक ही समय में दो दो टूर्नामेंट खेलती हुई नजर आएंगी. एशियन गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है, जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 21 सितंबर और पुरुष टीम अपना पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को खेलेगी. 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्डकप की शुरूआत होगी, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम क्रिकेट महाकुंभ में अपनी दावेदारी पेश करेगी तो एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे. भारतीय टीम सिर्फ 2 मैच जीतकर ही मेडल पक्का कर लेगी. 

ये भी पढ़ें: कल फिर से होगा टॉस या यहीं से खेला जाएगा मुकाबला? जानें रिजर्व डे के सभी नियम

आपको बता दें कि एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच 21 सिंतबर को खेला जाएगा. हालांकि भारतीय टीम किसका सामना करेगी ये अभी तय नहीं हो पाया है. 25 सितंबर को कांस्य पदक मैच और इसी दिन गोल्ड मेडल मैच भी खेला जाएगा. मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच 27 सिंतबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम 3 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी और 7 अक्टूबर को कांस्य और स्वर्ण पदक के मैच खेले जाएंगे. 

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल

19 सितंबर: इंडोनेशिया बनाम मंगोलिया
19 सितंबर: हांगकांग बनाम मलेशिया
20 सितंबर: क्वालीफायर क्वार्टर फाइनल (अभी तय नहीं बनाम अभी तय नहीं)
21 सितंबर: क्वार्टर-फाइनल (भारत बनाम अभी तय नहीं)
21 सितंबर: क्वार्टर-फाइनल (पाकिस्तान बनाम अभी तय नहीं)
22 सितंबर: क्वार्टर फाइनल (श्रीलंका बनाम अभी तय नहीं)
22 सितंबर: क्वार्टर फाइनल (बांग्लादेश बनाम अभी तय नहीं)
24 सितंबर: सेमी-फाइनल 
24 सितंबर: सेमीफाइनल 
25 सितंबर: कांस्य पदक मैच 
25 सितंबर: स्वर्ण पदक मैच - फाइनल 

एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल

27 सितंबर: नेपाल बनाम जापान
27 सितंबर: हांगकांग बनाम सिंगापुर
28 सितंबर: मलेशिया बनाम बहरीन
28 सितंबर: जापान बनाम कंबोडिया
29 सितंबर: सिंगापुर बनाम थाईलैंड
29 सितंबर: मालदीव बनाम मलेशिया
1 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम मंगोलिया
1 अक्टूबर: कंबोडिया बनाम नेपाल
2 अक्टूबर: थाईलैंड बनाम हांगकांग
2 अक्टूबर: बहरीन बनाम मालदीव
3 अक्टूबर: क्वार्टर फाइनल (भारत बनाम अभी तय नहीं)
3 अक्टूबर: क्वार्टर फाइनल (पाकिस्तान बनाम अभी तय नहीं)
4 अक्टूबर: क्वार्टर फाइनल (श्रीलंका बनाम अभी तय नहीं)
4 अक्टूबर: क्वार्टर फाइनल (बांग्लादेश बनाम अभी तय नहीं)
6 अक्टूबर: सेमीफाइनल 
6 अक्टूबर: सेमीफाइनल 
7 अक्टूबर: कांस्य पदक मैच 
7 अक्टूबर: स्वर्ण पदक मैच - फाइनल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asian Games 2023 cricket full schedule match timings and venues ruturaj gaikwad rinku singh smriti mandhana
Short Title
भारतीय क्रिकेट टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में मिली जगह, दो जीत से पक्का होगा मेडल
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asian Games 2023 cricket full schedule match timings and venues ruturaj gaikwad rinku singh smriti mandhana
Caption

Asian Games 2023 cricket full schedule match timings and venues ruturaj gaikwad rinku singh smriti mandhana

Date updated
Date published
Home Title

भारतीय क्रिकेट टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में मिली जगह, दो जीत से पक्का होगा मेडल

Word Count
472