डीएनए हिंदी: चीन के हांग्जो शहर में एशियन गेम्स का शानदार आगाज हो गया है. इसके साथ ही आज पहले दिन के मैच भी शुरु हो गए हैं. 19वें एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट्स का पहले दिन का सफर अब तक शानदार रहा है. भारत ने अब तक 5 पदक जीते हैं. भारत ने तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीता हैं. हालांकि भारत की झोली में अभी तक गोल्ड मेडल नहीं आया है. खास बात यह भी है कि महिला क्रिकेट टीम ने भी अपना एक मेडल पक्का कर लिया है.
लाइव अपडेट्स:
निकहत जरीन ने जीता अपना पहला बाउट
-मेंस टेबल टेनिस टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची
भारत ने कजाकिस्तान को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. जहां उसका सामना आज शाम 4 बजे से साउथ कोरिया से होगा.
-उज्बेकिस्तान को किया तहस-नहस
एशियन गेम्स के हॉकी में टीम इंडिया ने उज्बेकिस्तान को बुरी तरह हराया है. इस मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए टीम इंडिया ने 16-0 से उज्बेकिस्तान को हराया है.
यह भी पढ़ें- अब महिलाओं ने बांग्लादेश का कर दिया श्रीलंका वाला हाल, 8 विकेट से जीती टीम इंडिया
-अब तक जीत चुके हैं 5 मेडल
- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट: सिल्वर
- मेन्स रोइंग: सिल्वर
- मेन्स रोइंग: ब्रॉन्ज
- मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम (रोइंग): सिल्वर
- वूमेन 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
यह भी पढ़ें- इंदौर में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, क्या ऑस्ट्रेलिया कर पाएगी पलटवार?
-महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को रौंदा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपनी मेडल टैली में एक और मेडल पक्का कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहले ही दिन चीन ने जीते 20 गोल्ड, भारत 5 पदक के साथ 7वें स्थान पर