डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स 2023 में आज महिला क्रिकेट इवेंट में भारत और मलेशिया के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला केला जा रहा था. यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन इसका फायदा भारतीय टीम को हुआ है. टीम इंडिया ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है. बता दें कि बारिश के चलते पहले 15-15 ओवर्स का गेम किया गया था, लेकिन फिर बाद में बारिश ज्यादा होने पर मैच को रद्द कर दिया गया.
बता दें कि टीम इंडिया ने मलेशिया के खिलाफ 15 ओवर्स में 173 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया था. वहीं जब मलेशिया की पारी शुरू होने की बात आई तो महज दो गेंदें खेलने के बाद ही बारिश शुरू हो गई. काफी इंतजार के बाद भी जब बारिश नहीं रुकी तो इस मैच को रद्द कर दिया गया, जिसके चलते टीम इंडिया मलेशिया को बिना हराए ही सेमीफाइनल में पहुंच गई.
टीम इंडिया ने की थी बेहतरीन बल्लेबाजी
गौरतलब है कि मैच रद्द होने से पहले मलेशिया के खिलाफ भारतीय टीम ने धाकड़ बल्लेबाजी की थी. मैच कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी देखने को मिली. मंधाना 16 गेंदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
यह भी पढ़ें- आज पहले वनडे में भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश, जानें क्या है ढाका की पिच रिपोर्ट
शेफाली ने खेली धुआंधार पारी
इसके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज के साथ मिलकर शेफाली वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 86 रनों की पार्टनरशिप की. शेफाली ने इस मैच में 39 गेंदों में 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. ॉ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मलेशिया को बिना हराए सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, गोल्ड मेडल का बड़ा दावेदार है भारत