डीएनए हिंदी: हॉकी की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में इस बार 6 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. अब तक भारतीय टीम का पलड़ा इस टूर्नामेंट में भारी रहा है. टीम इंडिया ने राउंड रोबिन मैच में साउथ कोरिया को 3-2 से हरा दिया. खिलाड़ियों की एकजुटता और बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने साउथ कोरिया को आसानी से हरा दिया. भारत का सेमीफाइनल में रास्ता उसी दिन साफ हो गया था, जब मलेशिया ने जापान को हाराया था. 

मैच में खिलाड़ियों केप प्रदर्शन की बात करें तो भारत की ओर से मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में निलाकांता शर्मा (6वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट) और मनदीप सिंह (33वें मिनट) ने गोल किए और टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी. कोरिया की ओर से किम सुंगह्युन ने 12वें मिनट जबकि यैंग जीहुन ने 58वें मिनट में गोल किया.

यह भी पढ़ें- कौन बनेगा WFI का अगला अध्यक्ष, धरना देने वाले पहलवानों ने खड़ा किया उम्मीदवार?

भारत ने शुरुआत में ही बना ली थी बढ़त

भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की और निलाकांता ने छठे ही मिनट में भारत को बढ़त दिलाई. भारत को हालांकि जश्न मनाने का अधिक समय नहीं मिला और कोरिया ने छह मिनट बाद ही सुंगह्युन के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली. बता दें कि भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक का ये 100वां इंटरनेशनल मैच था.

मैच के दूसरे क्वार्टर में भारत का दबदबा देखने को मिला. मेजबान टीम ने चार मौके बनाए और 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत के गोल की बदौलत स्कोर 2-1 कर दिया। भारत ने आक्रामक रुख जारी रखा. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही मनदीप ने शमशेर सिंह के पास पर गोल दागकर भारत की बढ़त को 3-1 तक पहुंचाया जो कि जीत की बड़ी वजह बना.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की बेटी के लिए इस खिलाड़ी ने किया खास काम, पढ़ें क्यों दिखाया अगूंठा  

कोरियाई टीम को छकाया 

चौथे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जो पेनल्टी स्ट्रोक में बदला लेकिन हरमनप्रीत इसे गोल में नहीं पहुंचा सके. साउथ कोरिया को इसके लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन जैंग इनमें से किसी को भी गोल में नहीं बदल सके. कोरियाई टीम के लिए 58वें मिनट में यैंग ने एक गोल किया. आखिरी मिनटों में कोरियाई टीम लगातार गोल करने का प्रयास करती रही लेकिन उसे फायदा नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें- हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया का दमदार फॉर्म जारी, देखें लेटेस्ट अंत तालिका

पाकिस्तान से होगा आखिरी मुकाबला

बता दें कि साउथ कोरिया के खिलाफ जीत की बदौलत भारत चार मैच में 10 अंक के साथ प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रहा ह. मेजबान टीम ने तीन मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच ड्रॉ छूटा. भारत अपना आखिरी लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा, जो कि काफी रोमांचक होने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
asian champions Trophy 2023 hockey team india won against south Korea By 3-2 last match india vs pakistan
Short Title
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत ने साउथ कोरिया को दी करारी शिकस्त, प्वाइंट्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asian Champions Trophy 2023
Date updated
Date published
Home Title

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत ने साउथ कोरिया को दी करारी शिकस्त, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर इंडिया

Word Count
498