डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli 100) के शतक का इंतजार फैंस पिछले ढाई साल से कर रहे हैं. हालांकि कोहली जब एशिया कप में पाकिस्तान (Ind Vs Pak Asia Cup) खिलाफ उतरेंगे तो वह एक शतक तो जरूर पूरा कर लेंगे. दरअसल कोहली ने अब तक कुल 99 टी20 मैच खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व कप्तान खेलते हैं तो यह उनका 100वां टी20 होगा. इस तरह से वह टी20 मैच खेलने का तो शतक जरूर पूरा कर लेंगे. फैंस को इस खास मौके पर उम्मीद है कि वह चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बड़ी पारी खेलें.
Virat Kohli 100 T20 Match
विराट कोहली ने अब तक 99 टी20 खेले हैं और तय माना जा रहा है कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ वह 100वां टी-20 मैच खेलेंगे. इसके साथ ही वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. विराट ने अब तक 102 टेस्ट और 262 वनडे खेले हैं. धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी यह कारनामा नहीं किया है.
इसके अलावा, विराट दूसरे ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट से पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने ही यह मुकाम हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर का छलका दर्द, वीडियो शेयर कर बोले- '...तो व्हीलचेयर पर होता'
विराट के फॉर्म में लौटने का फैंस को है इंतजार
पिछले कुछ वक्त से विराट कोहली का बल्ला उस अंदाज में नहीं चल रहा है जिसकी फैंस को उम्मीद रहती है. वेस्टइंडीज दौरे पर पूर्व कप्तान को आराम दिया गया था और उससे पहले इंग्लैंड दौरे पर वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. कोहली ने आखिरी शतक भी साल 2019 में पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.
टी20 क्रिकेट में कोहली ने अब तक शतक नहीं लगाया है और फैंस चाहते हैं कि रन मशीन जल्द से जल्द यह मुकाम भी हासिल कर लें. वर्ल्ड कप से पहले पूर्व कप्तान का लय में लौटना जरूरी है और एशिया कप उसके लिए बहुत बड़ा मौका है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: विराट कोहली ने कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलवीरों को कहा, 'आप पर गर्व है'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाएंगे विराट कोहली! पक्की खबर है आप भी जानें