डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly On Ind Vs Pak) ने एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए एशिया कप टूर्नामेंट है और मैं इसे सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान मैच की नजर से नहीं देख रहा हूं. उन्होंने रोहित शर्मा और टीम को भी सलाह दी है कि नजर पूरे टूर्नामेंट पर रखें और ट्रॉफी जीतने को ही अपना लक्ष्य बनाएं.
'Ind Vs Pak बस एक मैच है पूरा टूर्नामेंट नहीं'
एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में गांगुली ने कहा, 'मेरे लिए यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और मैं इसे एशिया कप के तौर पर देख रहा हूं. एशिया कप को सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान के तौर पर नहीं देख सकता हूं.'
उन्होंने अपने क्रिकेटिंग जीवन के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा, 'जब मैं खेलता था तो भारत बनाम पाकिस्तान का शोर मीडिया में होता था. मेरे लिए और सभी खिलाड़ियों के लिए यह सिर्फ एक मैच भर होता था. मैं हमेशा टूर्नामेंट जीतना चाहता था.'
यह भी पढ़ें: एलन मस्क होंगे 36 हजार करोड़ की टीम के मालिक, जसप्रीत बुमराह से है खास कनेक्शन!
Asia Cup में भारत का रहा है दबदबा
एशिया कप में अब तक भारत का दबदबा रहा है. भारत ने 7 बार यह टूर्नामेंट जीता है. भारतीय टीम एशिया कप में 14 बार पाकिस्तान से भिड़ी है और आठ बार जीती है. पांच बार पाकिस्तान की टीम जीतने में कामयाब रही है और एक मैच बेनतीजा रहा है. करीब एक साल पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराया था.
2010 के बाद से एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच छह मुकाबले हुए हैं जिनमें भारत ने पांच मैच जीते हैं. पाकिस्तान की टीम भी इस वक्त काफी दमदार लग रही है और बाबर आजम की कप्तानी में लगातार अच्छा कर रही है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को धूल चटाई, धोनी को वर्ल्ड कप विजेता बनाया, इस क्रिकेटर की सेहत ने दी फैंस को टेंशन!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के साथ मैच पर सौरभ गांगुली का नहीं है ज्यादा ध्यान, जानें क्यों कहा दादा ने ऐसा!