डीएनए हिंदी: शनिवार को भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक शूटआउट मुकाबले में 2-0 से हराकर पहला पुरूष हॉकी 5s एशिया कप जीत लिया है. निर्धारित समय तक स्कोर 4-4 से बराबर था. इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईएच पुरूष हॉकी 5s विश्व कप 2024 में भी प्रवेश कर लिया. भारत के लिए मोहम्मद राहील ने 19वां और 26वें मिनट में दो गोल किए तो जुगराज सिंह ने 7वें और मनिंदर सिंह ने 10वें मिनट में गोल दागे. वहीं गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल किए. पाकिस्तान के लिए निर्धारित समय में अब्दुल रहमान ने पांचवें, कप्तान अब्दुल राणा ने 13वें, जिकरिया हयात ने 14वें और अरशद लियाकत ने 19वें मिनट में गोल दागे. 

ये भी पढ़ें: ‘कौन विराट कौन रोहित मेरे लिए सब बराबर’ पढ़ें विकेट लेकर क्या क्या बोल गए अफरीदी

इससे पहले भारत ने शनिवार को ही सेमीफाइनल में मलेशिया को 10-4 से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया था. पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में ओमान को 7-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. भारत को टूर्नामेंट के एलीट पूल चरण के मैच में पाकिस्तान से 4-5 से हार मिली थी. भारत की ओर से सेमीफाइनल में मोहम्मद राहील ने नौवें 16वें, 24वें और 28वें मिनट में गोल दागे तो मनिंदर सिंह ने दूसरे मिनट, पवन राजभर ने 13वें मिनट, सुखविंदर ने 21वें मिनट, दिप्सन टिर्की ने 22वें मिनट, जुगराज सिंह ने 23वें मिनट और गुरजोत सिंह ने 29वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं मलेशिया के लिए कप्तान इस्माइल आसिया अबू ने चौथे मिनट, अकहिमुल्लाह अनवर ने सातवें और 19वें मिनट और मोहम्मद दिन ने 19वें मिनट में गोल किए. 

BCCI ने दी हॉकी खिलाड़ियों को बधाई

आपको बता दें कि आज भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान से एशिया कप में खेला गया. हालांकि श्रीलंका में खेले गए इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका और मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए. इसके बाद लगातार बारिश होती रही और मैच रद्द कर दिया गया. क्रिकेट मैच भले ही रद्द हो गया हो लेकिन हॉकी के मैदान पर भारत ने झंड़ा गाड़ दिया. जिसके बाद BCCI ने भी हाकी इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. 

क्या है 5s Hockey और कैसे खेला जाता है?

क्रिकेट और रग्बी को देखते हुए हॉकी वर्ल्ड फेडरेशन ने भी हॉकी के छोटा प्रारूप दुनिया के सामने रखा और अब तक इसे काफी सफलता मिली है. हॉकी के 5 साइड मुकाबले में एक टीम में 5 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने 5 साइड हॉकी के मैदान की लंबाई ज्यादा से ज्यादा 55 मीटर और चौड़ाई 42 मीटर तय की है. मैदान का आकार 40x28 मीटर से छोटा नहीं होना चाहिए. इस मैच में कभी भी किसी भी खिलाड़ी को सब्सटीट्यूट किया जा सकता है लेकिन एक टीम के लिए मैदान पर 5 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं खेल सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
asia cup 5s hockey india team defeating Pakistan and clinching Gold at the Men's Hockey5s Asia Cup 2023
Short Title
5s हॉकी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता एशिया कप 2023 का खिताब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
asia cup hockey india team defeating Pakistan and clinching Gold at the Men's Hockey5s Asia Cup 2023
Caption

asia cup hockey india team defeating Pakistan and clinching Gold at the Men's Hockey5s Asia Cup 2023

Date updated
Date published
Home Title

5s हॉकी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता पहला एशिया कप का खिताब

Word Count
541