इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत की ए टीम और पाकिस्तान की ए टीम के बीच महामुकाबला खला गया था. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही थी और इस दौरान स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. हालांकि अभिषेक को 35 रनों पर पाकिस्तानी गेंदबाज सुफियान मुकीम ने आउट कर दिया. मुकीम ने अभिषेक को आउट करने के बाद उन्हें अपनी उंगली से पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसके बाद युवराज सिंह के चेले को गुस्सा आ गया और दोनों के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई. वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक टीम बिना विकेट गंवाए 68 रन बना दिए थे. अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली थी. लेकिन 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को सुफियान मुकीन ने कैच आउट करवा दिया है. इस दौरान युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा और मुकीम के बीच तीखी बहस हुई.
Sufyan Muqeem showing Abhishek Sharma his real place after taking his wicket 😂 pic.twitter.com/TzomYBg71V
— not that thor (@babarfied) October 19, 2024
सूफियान मुकीन ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद मुंह पर उंगली रखकर उन्हें चुपचाप पवेलियन जाने का इशारा किया था. हालांकि अभिषेक तो ठहरे युवराज सिंह के चेले. फिर अभिषेक भी उन्हें घूरते रहे और उनकी ओर बढ़ने लगे. जिसके बाज अंपायर और उनके साथी बल्लेबाज ने उन्हें रोकने लगे. हालांकि सोशल मीडिया पर भारतीय और पाकिस्तानी फैंस आपस में भिड़ गए.
भारत ने दी पाकिस्तान करारी शिकस्त
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 183 रनों की स्कोर बनाया था. टीम के लिए सभी बल्लेबाजों ने मिल जुलकर रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 176 रन ही बना सकी और भारत ने 7 रनों से शानदार जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah से भी बेहतर है ये पाकिस्तानी गेंदबाज, इस बॉलर के दावे ने मचाई सनसनी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एशिया कप 2024 में पाकिस्तानी गेंदबाज को महंगा पड़ा युवराज सिंह के चेले से भिड़ना, बीच मैदान पर हुई तीखी बहस- Video