डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के सबसे अहम बल्लेबाज विराट कोहली टीम के लिए संकटमोचक का काम करते हैं. बड़ा रन चेज कर टीम को जिताना हो, या पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना हो. विराट कोहली सभी तरह की जिम्मेदारियों के लिए खुद को तैयार रखते हैं. विराट कोहली फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में हैं. विराट कोहली की तरह ही उनका बल्ला भी काफी खास है, जिसकी कीमत के बारे में जानकर लोगों को सदमा तक लगा है.
विराट कोहली फिलहाल वर्तमान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. उनके नाम 76 शतक भी हैं और उनको लेकर दावा किया जाता है कि विराट जल्द ही सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. विराट जिस बल्ले से तूफानी रन बनाते हैं उसकी भी कुछ विशेषताए हैं, चलिए आज आपको उसके बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें- आज इंग्लैंड से टी20 सीरीज बराबरी करने उतरेगी न्यूजीलैंड, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच
क्यों खास है विराट कोहली का बल्ला?
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजों के बल्ले की कीमत और वजन का अनुमान उसमें मौजूद ग्रेन लाइन से लगाया जाता है.आम तौर पर बल्लेबाजों के बैट में 6 से 12 दाने होते हैं और विराट कोहली जिस बल्ले का इस्तेमाल करते हैं उसमें 8-12 दाने होते हैं. ऐसे में विराट का बल्ला औसतन तौर पर अन्य बल्लों के मुकाबले ज्यादा वजनी और ज्यादा कीमत वाला है.
यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबला देखने में बिक जाएगा घर, लाखों में पहुंची टिकट की कीमत
27000 रुपये है विराट के बल्ले की कीमत
विराट कोहली के बल्ले की वजन की बात करें तो कोहली फिलहाल जिस बल्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका वजन करीब 1.15 किलोग्राम है. अब बात विराट कोहली के बल्ले की कीमत की करें तो विराट के बल्ले की कीमत करीब 27000 रुपये आंकी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट कोहली के बल्ले की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानें कितना है बैट का वजन