डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलेगी, जिसके लिए भारतीय टीम स्क्वॉड का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है. यह स्क्वॉड वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से भी अहम होगा. एशिया कप में जहां कई खिलाड़ियों को वापसी की संभावनाएं जताईं जा रही हैं तो वहीं इन सबके बीच सबसे बड़ा झटका विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लग सकता है. वेस्टइंडीज सीरीज में अपने बल्ले से कुछ खास कमाल न दिखा पाने के चलते संजू सैमसन को एशिया कप 2023 से बाहर किया जा सकता है.
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-3 से गंवाने वाली भारतीय टीम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच बीसीसीआई की चयन समिति एशिया कप के लिहाज से कोई ढुलमुल फैसला नहीं लेना चाहती है, जिसके चलते कई खिलाड़ी एशिया कप की रेस से बाहर हो सकते हैं. इसमें संजू सैमसन का नाम पक्का माना जा रहा है.
वेस्टइंडीज में बल्ले से संघर्ष करते दिखे थे सैमसन
वेस्टइंडीज के खिलाफ संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उन्होंने तीन टी20 मैचों में महज 12, 17 और 13 रन ही बनाए थे. इतना ही नहीं, वनडे में भी सैमसन कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. दो मैंचों में से एक में सैमसन ने 9 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में 51 रनों का पारी खेली थी. ऐसे में उनके एशिया कप 2023 में जाने के सपनों को उनके ही बल्ले के शांत होने के चलते झटका लग सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, अभी टीम इंडिया की चयन समिति केवल एशिया कप पर ही फोकस कर रही है और उसकी टीम चुने जाने के बाद, वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का चयन किया जाएगा. बता दें कि एशिया कप में भारत का एक अहम मुकाबला धुर विरोधी पाकिस्तान से भी होगा, जिसके चलते बीसीसीआई की चयन समिति एशिया कप के सेलेक्शन में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
यह भी पढ़ें- चोट ठीक होने के बाद भी बुमराह नहीं खेल पाएंगे मैच, अब ये बड़ी वजह बनेगी वापसी की राह में रोड़ा
बुमराह और KL राहुल को भी मिलेगी जगह
बता दें कि लंबे वक्त बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह को भी एशिया कप में जगह दी जा सकती है, जो कि भारतीय गेंदबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं. वहीं संजू सैमसन के एशिया कप में न शामिल होने की वजह विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी बन सकते हैं. राहुल चोट के बाद फिटनेस पर काम कर रहे हैं और माना जा रहा है कि वो एशिया कप में वापसी कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही Sanju Samson के लिए आई बुरी खबर, Asia Cup से भी कटने वाला है पत्ता