डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए हुई श्रीलंका बनाम पाकिस्तान की जंग शुक्रवार को हुई. यह जंग डिफेंडिंग चैपियन श्रीलंका के नाम रही. हालांकि श्रीलंका के लिए यह जीत आसान नहीं थी. पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने धड़ा धड़ गिरते विकेटों के बीच श्रीलंका को महज दो विकेटों से जीत मिली. इस मैच के दौरान एक बल्लेबाज ने अपना विकेट गंवा दिया, और इस विकेट की शहादत के दम पर ही श्रीलंका की जीत सुनिश्चित हुई.

 दरअसल, श्रीलंका के प्रमोद मधुशन ने खुद को रनाआउट करा दिया और सेट बल्लेबाज को स्ट्राइक पर पहुंचाने के लिए आउट हो गए. यह रन आउट की शहादत ही श्रीलंका की जीत की वजह बन गई. मधुशन के इस विकेट कुर्बान करने की सोच की तारीफ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी की है.

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के गाने पर खुद को रोक नहीं पाए विराट कोहली, मैदान पर ही किया मजेदार डांस

वेंकटेश प्रसाद ने की समझ की तारीफ

बता दें कि असालंका का विकेट श्रीलंका के लिए बहुत अहम था और आखिरी में उन्होंने ही विनिंग रन भी बनाया. वेंकटेश प्रसाद ने प्रमोद मधुशन की तारीफ करते हुए लिखा कि खेल की बहुत अच्छी समझ प्रमोद मधुशन ने दिखाई, क्रीज नहीं छोड़ी जब तक असालंका पहुंच नहीं गए. बहुत ही प्रभावित किया. क्रिकेट के नियमों का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने वाले आर अश्विन इसे देखकर काफी प्रभावित हुए होंगे.

यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, एशिया कप 2023 में बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

अब 17 सितंबर को होगी फाइनल की जंग

गौरतलब है कि असालंका ने पाकिस्तानी गेंदबाज जमान खान द्वारा फेंकी गई मैच की आखिरी गेंद पर दो रन लिए और श्रीलंका को जिताकर एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया. अब श्रीलंका एशिया कप के खिताब के लिए 17 सितंबर को टीम इंडिया से कोलंबो के ही आर प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ने के लिए उतरेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
asia cup 2023 pramod madhusudan run out made sri lanka win possible failed pakistan babar azam planning
Short Title
Asia Cup 2023: खुद हुआ रन आउट लेकिन श्रीलंका को दिलाया फाइनल का टिकट, बाबर के प्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sri Lanka vs Pakistan
Date updated
Date published
Home Title

खुद हुए रन आउट लेकिन श्रीलंका को दिलाया फाइनल का टिकट, बाबर की प्लानिंग पर फेरा पानी

Word Count
395