डीएनए हिंदी: एशिया कप के शुरू होने में अभी एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. सभी 6 टीमें इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें इस बार एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम पिछले कई सालों से मध्यक्रम में संघर्ष कर रही है. इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि पाकिस्तान के पास इस बार एशिया कप में भारत को हराने का अच्छा मौका है. टीम इंडिया की हमेशा से बल्लेबाजी मजबूत पक्ष रही है लेकिन इस बार कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. हालांकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हो चुकी है लेकिन दोनों ने काफी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की बॉलिंग लाइनअप की उड़ी धज्जियां, शाहीन, रऊफ और नसीम की हुई पिटाई

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ ही 2 सितंबर को खेलेगी. इस मुकाबले में पाकिस्तान की बॉलिंग और भारत की बैटिंग के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि राशिद लतीफ को लगता है कि इस बार भारतीय टीम को हराने का पाकिस्तान के पास अच्छा मौका है. राशिद ने कहा, "पावरप्ले के दौरान हमारे बल्लेबाज थोड़ी धीमी बल्लेबाजी करते हैं. हमारे पास डेथ ओवरों के लिए पावर हिटर नहीं हैं. हालांकि हमारा पावरप्ले में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन रहा है. 11वें से लेकर 40वें ओवर के बीच हम थोड़े संघर्ष कर रहे हैं. हमारे स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए हैं, चाहे वह शादाब खान हों या मोहम्मद नवाज."

पाकिस्तान को राशिद लतीफ ने बताया फेवरेट

राशिद लतीफ ने भारतीय गेंदबाजों के बीच के ओवरों में प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा, "भारत बीच के ओवरों में काफी मजबूत है. रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं और वे हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की तुलना में बेहतर स्ट्राइक रेट से खेलते हैं, जिससे भारत को फायदा मिलता है. हालांकि पाकिस्तान के पास बढ़िया मौका है. हमारे पास बहुत शक्तिशाली तेज गेंदबाजी आक्रमण है. हालांकि, टर्निंग पिच पर यह बेअसर हो जाते हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो ईमाम-उल-हक, फखर जमान और बाबर आजम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. फिर शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और मोहम्मद नवाज हैं.'' 

Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसीद कृष्णा. 

Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, ईमाम-उल-हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
asia cup 2023 ind vs pak match rashid latif said India are Struggling with Their Middle Order rohit sharma
Short Title
'भारत को हराने का शानदार मौका', पाकिस्तान के दिग्गज ने बताई क्या है टीम इंडिया क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
asia cup 2023 ind vs pak match rashid latif said India are Struggling with Their Middle Order rohit sharma
Caption

asia cup 2023 ind vs pak match rashid latif said India are Struggling with Their Middle Order rohit sharma

Date updated
Date published
Home Title

'भारत को हराने का शानदार मौका', पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताई क्या है इंडिया की कमजोर कड़ी

Word Count
508