डीएनए हिंदी: रविवार को कोलंबो में खेला गया एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 25 ओवर भी नहीं चला और भारत ने धमाकेदार जीत हासिल कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने बिना किसी नुकासन के 51 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज कर ली. इस मैच में भारत ने 25 साल बाद वनडे क्रिकेट के फाइनल इवेंट में 10 विकेट से जीतने का कारनामा दोहराया. इसके अलावा इस मैच में और भी कई रिकॉर्ड बने. चलिए सभी रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
ये भी पढ़ें: यानसन की आग उगलती गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, 6 ओवर में 5 को भेजा पवेलियन
श्रीलंका का स्कोर पांचवां विकेट गिरने तक 12 रन था जो इस मुकाम पर उसका भारत के खिलाफ सबसे छोटास्कोर था. इसी स्कोर पर उसने अपना छठा विकेट गंवाया जो आईसीसी के फुल मेंबर देश का वनडे में इस मुकाम पर सबसे छोटा स्कोर है. सिराज ने इस मैच में वनडे में 50 विकेट पूरे किए. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 1002 गेंदे की. इस प्रारूप में वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 847 गेंद में ये कीर्तिमान रचा है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत के बेस्ट गेंदबाज बने सिराज
श्रीलंका ने 50 रन बनाए जो उसका वनडे में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है. किसी वनडे फाइनल में भी यह सबसे कम स्कोर है. सिराज ने 21 रन देकर छह विकेट लिए जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह एशिया कप वनडे के इतिहास में केवल दूसरा मौका है जब सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. वर्तमान एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था. यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. सिराज का प्रदर्शन किसी वनडे फाइनल में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है. यह वनडे फाइनल में भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज की आंधी में उड़ी श्रीलंका, 7 रन देकर चटकाए 6 विकेट
अनिल कुंबले ने 1993 में हीरो कप के फाइनल में 12 रन देकर छह विकेट लिए थे. सिराज वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वह आशीष नेहरा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं. भारत पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वनडे फाइनल में दो अवसरों पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. उसने 1998 में शारजाह में जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराया था. भारत ने 263 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की जो इस मामले में उसकी सबसे बड़ी जीत है. वनडे फाइनल में यह गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत भी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिराज की बदौलत 25 साल बाद इंडिया फाइनल में ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम