डीएनए हिंदी: भारत को कई अहम मौकों पर जीत दिला चुके टीम इंडिया के एक मशहूर खिलाड़ी की किस्मत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है. ये खिलाड़ी बेहद खास है और आईपीएल में धोनी के चहेते खिलाड़ियों में से भी एक रहा है. लेकिन कहते हैं ना किस्मत से ज्यादा किसी को कभी कुछ नहीं मिलता. 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का नाम दीपक चाहर है. जो इस समय टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. एशिया कप 2022 में हो सकता है दीपक को मैदान पर वापसी का मौका मिल जाए, क्योंकि टीम में उन्हें स्टैंडबाय पर रखा गया है.
नहीं मानी कभी हार
टी20 क्रिकेट में अपनी जगह फिक्स करने वाले दीपक वनडे टीम से कई बार अंदर-बाहर हुए हैं. लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया. लेकिन फिर भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में मौका नहीं मिला. लेकिन अब एशिया कप 2022 में उनकी वापसी होती दिख रही है. तमाम चुनौतियों के बाद भी दीपक डटे हुए हैं और मैदान पर अपनी वापसी की आस लगाए बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: किंग कोहली की वापसी के साथ हुआ टीम इंडिया का ऐलान, पाक से होगा पहली टक्कर
क्या थी वो कहानी
दीपक चाहर ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं. लेकिन इस खिलाड़ी ने कभी हार नहीं मानी. आज हम आपको दीपक चाहर की जिंदगी से जुड़े एक ऐसे ही दिलचस्प किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. जब एक क्रिकेट जगत के मशहूर दिग्गज खिलाड़ी ने ये तक कह दिया था कि दीपक चाहर को क्रिकेट ही छोड़ देना चाहिए.
दीपक को क्रिकेट छोड़ने की बात और किसी ने नहीं, बल्कि एक समय पर टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके ग्रेग चैपल ने कही थी. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को टीम से बाहर करने से लेकर टीम इंडिया का भंटाधार करने तक, चैपल ने भारतीय क्रिकेट को कई मौकों पर बड़ा नुकसान पहुंचाया. अगर चैपल की चलती तो आज टीम इंडिया के पास शायद दीपक चाहर जैसा होनहार खिलाड़ी भी नहीं होता.
इस दिग्गज ने कहा था- छोड़ दो क्रिकेट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस बारे में फेसबुक पर खुलासा किया था कि ग्रेग चैपल ने दीपक चाहर के शुरुआती दिनों में उनको रिजेक्ट कर दिया था. आकाश चोपड़ा ने बताया था कि चाहर की स्टोरी बड़ी एक्साइंटिंग रही है. जब वो छोटे थे उस वक्त वो राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रेक्टिस करते थे और उनकी ग्रेग चैपल से मुलाकात हुई थी. चैपल उस वक्त राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर थे. उसी दौरान चैपल ने दीपक से क्रिकेट ही छोड़ देने को कहा था. चैपल ने दीपक से कहा था कि उन्हें क्रिकेट इसलिए नहीं छोड़ देना चाहिए की उनका एकेडमी में सेलेक्शन नहीं होगा, बल्कि इसलिए छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वो कभी क्रिकेटर ही नहीं बन पाएंगे.
लेकिन आज दीपक चाहर टीम इंडिया के उभरते सितारों में से एक हैं. एशिया कप में भी अगर उन्हें मौका मिला तो वो जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टी20 वर्ल्ड कप में भी अपनी जगह पक्की करने की पूरी कोशिश करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धोनी, कोहली के चहेते इस खिलाड़ी की हुई वापसी, कभी टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा था- क्रिकेट छोड़ दो