डीएनए हिंदी: कप्तान Rohit Sharma की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. वेस्टइंडीज में खेले जाए रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है. इस संस्करण का आयोजन पहले श्रीलंका में होने वाला था लेकिन वहां की राजनीतिक उथल-पुथल और आर्थिक तंगि की वजह से इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से शुरु होगा.
The fans make us who we are. For this pride, thank you India. Forever grateful for your support. #BelieveInBlue and tune-in to @StarSportsIndia as we aim to bring home the #AsiaCup2022 🏆
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 4, 2022
.#Ad pic.twitter.com/nUXkkYYMSz
एशिया कप 2022 के ब्रॉडकास्टिंग विज्ञापन में रोहित ने ऐसे कुछ कह दिया, जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. रोहित ने कहा, “7 बार एशिया कप उठाना, दुनिया की नंबर वन टीम कहलाना, नए वर्ल्ड्स रिकॉर्ड्स बनाना, पर इस सब में वो प्राइड कहां, जो 140 करोड़ इंडियन फैंस के मुंह से सुनने में हैं.. इंडिया इंडिया. तो आओ इसी प्राइड के तहत दुनिया पर छाते हैं और उससे पहले एशिया पर तिरंगा लहराते हैं.”
श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले के साथ Asia Cup 2022 का आगाज 27 अगस्त को होगा. 28 अगस्त को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. 3 सितंबर से सुपर फोर के मुकाबले शुरू होंगे, तो 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस संस्करण में भारत, पाकिस्तान श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. जबकि हांग कांग, सिंगापुर, यूएई और कुवैत के बीच क्वालीफायर्स खेले जाएंगे और जीतने वाली टीम यूएई में एशिया कप का हिस्सा होगी.
आपको बता दें कि साल 2018 के पिछले संस्करण में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही एशिया कप का खिताब जीता था. ये भारत का 7वां खिताब था. रोहित शर्मा ने एशिया के शुरू होने से पहले फैंस के लिए ये बात कह कर उनका दिल जीत लिया है. भारतीय टीम को दूसरा मुकाबला क्वालीफाई करने वाली टीम से खेलना है. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और एक क्वालीफायर टीम शामिल है, तो ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दुनिया की नंबर वन टीम बनने से ज्यादा Rohit Sharma को इस बात पर है सबसे ज्यादा गर्व