डीएनए हिंदी: भारत ने अपने वर्ल्डकप स्क्वॉड में (India World Cup Squad) अंतिम समय में बदलाव करते हुए अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को शामिल कर लिया है. अश्विन टीम के साथ गुरुवार, 29 सितंबर को गुवाहाटी पहुंचे थे, तभी से माना जा रहा था कि वह भारत के वर्ल्डकप स्क्वॉड में आ सकते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थे. सीरीज के पहले दो वनडे में वह खेले भी थे, जिसमें वह लय में दिखे थे.

यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ दिखे संजू सैमसन, यहां देखें वायरल फोटो

इस ऑलराउंडर की जगह आए अश्विन

अक्षर पटेल क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था. माना जा रहा है कि अक्षर को उबरने में और तीन हफ्तों का समय लग सकता है. लेकिन आज बिना किसी सवाल-जवाब के स्क्वॉड में बदलाव करने की अंतिम तारीख थी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने अक्षर की जगह अश्विन को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया. आज के बाद कोई भी टीम अपने स्क्वॉड में बदलाव करना चाहती है तो उसे वर्ल्डकप टेक्निकल कमिटी से बात करनी होगी.

पिछले छह साल में सिर्फ 4 वनडे खेले हैं अश्विन

आर अश्विन और रवींद्रा जाडेजा को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद सीमित ओवरों की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उसके बाद दो कलाई के स्पिनरों - कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया था. जिस कारण अश्विन लंबे समय तक व्हाट बॉल टीम से बाहर रहे थे. हालांकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्डकप में वह खेले थे. श्रीलंका में हुए एशिया कप के दौरान चर्चा जोरों पर थी कि भारत को अपने स्क्वॉड में एक ऑफ स्पिनर को शामिल करना चाहिए. टीम मैनेजमेंट के सामने दो विकल्प थे - अश्विन और सुंदर. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अश्विन को लगातार समर्थन दिया.

अश्विन 2011 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं

2011 में विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे अश्विन का यह तीसरा वर्ल्ड कप होगा. अब वह विराट कोहली के साथ 2023 वर्ल्डकप खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे, जो 2011 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

अब ये है 15 भारतीय खिलाड़ियों की फाइनल टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्रा जाडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ashwin replaces axar patel in india squad for world cup 2023 ravichandran ashwin in team india world cup team
Short Title
भारत की वर्ल्डकप टीम में खेलेंगे अश्विन, ये ऑलराउंडर हुआ बाहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
R Asahwin
Caption

R Ashwin

Date updated
Date published
Home Title

भारत की वर्ल्डकप टीम में खेलेंगे अश्विन, ये ऑलराउंडर हुआ बाहर

Word Count
452