भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है. वो आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 बन गए हैं. साल 2024 अर्शदीप सिंह के लिए कमाल का रहा था. जिसकी वजह से उनको इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
टी20 ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए 4 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए थे. जिसमें अर्शदीप सिंह के अलावा ट्रेविस हेड, बाबर आजम और सिंकदर रजा का नाम भी शामिल था.
भारत के स्टार खिलाड़ी ने जीत अवॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने साल 2024 में 18 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 36 विकेट झटके थे. वो इस प्रारुप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
Congratulations to Arshdeep Singh for being voted the ICC Men's T20I Cricketer of the Year 2024.
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
May you keep winning more awards and wish you another year filled with lots of success 👏🙌#TeamIndia | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/n8KG1QLyLJ
टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों के पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने पिछले साल बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था.
अर्शदीप सिंह जल्द पूरा कर लेंगे विकेटों का शतक
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट लेकर अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया था. उन्होंने टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया.
वो दूसरे मैच में 100 विकेट के आंकड़े को भी छू सकते हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो भारत के लिए टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ICC Awards: ICC ने किया T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान, भारत के स्टार गेंदबाज को मिला खिताब