डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे जोहैनेसबर्ग के वॉनडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इसे गलत साबित करते हुए पावरप्ले के अंदर 4 विकेट झटक लिए हैं. अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में ही दो गेंदों पर दो विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. हैट्रिक गेंद पर कप्तान एडन मारक्रम भी बीट हुए थे लेकिन उछाल ने उन्हें बचा लिया.

साउथ अफ्रीका ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

अर्शदीप ने पावरप्ले की अंतिम गेंद पर हेनरिक क्लासेन को बोल्ड करते हुए स्कोर 52 रन पर 4 विकेट कर दिया. इसके बाद अगले ओवर में आवेश खान ने भी दो गेंदों में दो विकेट चटका दिए, जिससे मेजबानी टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. दरअसल, घर में 6 विकेट गिरने पर साउथ अफ्रीका का यह सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वॉनडरर्स में ही 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा विकेट विकेट गिरने पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 66 रन था.

 

दो खिलाड़ी आज कर रहे हैं डेब्यू

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज हो रहे मैच में दो खिलाड़ी वनडे डेब्यू कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्र बर्गर अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं. वहीं बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज साई सुदर्शन भारत की ओर से पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षप पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका: टोनी डीजॉर्जी, रीजा हेंड्रीक्स, रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Arshdeep Singh Took 4 Wickets in Powerplay Avesh Khan take 3 South Africa Create Shocking Record IND vs SA
Short Title
अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में चटकाए दिए 4 विकेट, साउथ अफ्रीका के नाम जुड़ा शर्मना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arshdeep Singh
Caption

Arshdeep Singh

Date updated
Date published
Home Title

अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में चटकाए दिए 4 विकेट, साउथ अफ्रीका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Word Count
343