डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने टी20 में भी शानदार जीते के साथ आगाज कर दिया है कि वो एक और क्लीन स्वीप के इरादे से ही मैदान में उतरी है. रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में टीम इंडिया आक्रामक क्रिकेट खेल रही है और ये बात खिलाड़ी हर मैच में साबित भी कर रहे हैं. बात अगर आक्रमक्ता की करें तो कल हुए मैच में सबसे ऊपर नाम आता है तेज गेंदबाज अर्शदीप का, जिन्होंने विकेट लेने के साथ ही बल्लेबाज को ये दिखला दिया कि उनसे पंगा लेना कितना महंगा पड़ सकता है.
अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के ओपनर काइल मेयर्स को चलता किया था. लेकिन उनके इस एग्रेशन की वजह कुछ और थी. दरअसल अर्शदीप के लिए ओवर की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी और मेयर्स ने छक्के के साथ ही उनका स्वागत किया था. इसके बाद उन्होंने वाइड बॉल फेंकी और तीसरी गेंद पर फिर से मेयर्स ने चौका जड़ दिया. इस पिटाई से अर्शदीप नाखुश थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक चौंका देने वाली बाउंसर से वापसी की मेयर्स को आउट कर दिया.
ये भी पढ़ें: 10 साल बाद Sourav Ganguly फिर करेंगे किक्रेट मैदान पर वापसी, Gym में बहा रहे हैं पसीना
विकेट लेने के बाद इस तरह दिखाया गुस्सा
मेयर्स के पास अर्शदीप की इस बाउंसर का कोई तोड़ नहीं था. वो गेंद की उछाल को समझ ही नहीं पाए और आसान सा कैच थमा बैठे. मेयर्स के विकेट के साथ ही अर्शदीप ने अपना बदला भी ले लिया. उनका ये रिवेंज वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अर्शदीप बल्लेबाज को इतनी बुरी तरह घूरते दिख रहे हैं, जैसे मानों वो उसे खा ही जाएंगे. उनके इस एक्सप्रेशन पर जनता भी काफी टिप्पणियां दे रही है और अपने पेस गेंदबाज की तारीफ करते नहीं थक रही है.
Redemption! @arshdeepsinghh has caught everyone by surprise, taking out their key player #KyleMayers.
— FanCode (@FanCode) July 29, 2022
Watch the India tour of West Indies, only on #FanCode👉https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/Azdfe2a7UM
Arshdeep to mayers after some boundaries #IndvsWI #1stT20I #arshdeepsingh #kylemayers pic.twitter.com/VcykaU7XsT
— Jenish Savaliya (@JenishS45) July 29, 2022
एक यूजर ने अर्शदीप के इस वीडियो को लेकर कहा, 'सिंग इज किंग.' वहीं एक अन्य यूजर बोले कि ये सरदार है बेहद असरदार. बता दें कि टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच जीत लिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. जब कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 122 रन ही बना सकी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind vs WI T20: अर्शदीप का गुस्सा करने वाला Video Viral, लोगों ने बोला- ये सरदार है असरदार