डीएनए हिंदी: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अर्शदीप ने अपनी तेज गेंदबाजी से दिग्गजों को भी प्रभावित किया था. अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें टीम इंडिया के लिए चुने जाने के तौर पर मिला था लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू नहीं कर पाए थे. अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला है. पंजाब के इस युवा तेग गेंदबाज से सबको काफी उम्मीदें हैं. अब देखना है कि अपने डेब्यू मैच में वह प्रभावित कर पाते हैं या नहीं.
Rohit Sharma ने दी डेब्यू कैप
पंजाब के इस युवा तेज गेंदबाज को कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप दिया है. अर्शदीप की कैप का नंबर 99 है. इसका मतलह है कि कि वह टी-20 में डेब्यू करने वाले 99वें खिलाड़ी हैं. इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज के लिए भी चुना गया था लेकिन उन्हें अपनी बारी का इंतजार करते हुए बेंच पर ही बैठे रहना पड़ा था.
A moment to cherish for Arsh paaji! 🤩#SherSquad, excited ho tussi sadde 🦁 nu vekhan lai? 🥰#ENGvIND #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/vMM24qoA2o
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) July 7, 2022
टीम के कप्तान से डेब्यू कैप लेने की खुशी अर्शदीप के चेहरे पर साफ झलक रही थी और इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनका जोरदार अभिवादन किया था. पंजाब किंग्स ने भी इस लम्हे का फोटो शेयर करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: धोनी ने क्यों मुंडवा लिए थे बाल, खूब वायरल हुई थी ये तस्वीर
IPL 2022 में अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम
आईपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें टीम इंडिया में चयन के तौर पर मिला है. पंजाब के इस गेंदबाज की ताकत यॉर्कर बॉल डालने की क्षमता है. आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए सटीक यॉर्कर डालने की अपनी काबिलियत से खूब तारीफ पाई थी. 37 आईपीएल मैच में उनके नाम 40 विकेट हैं और उनका इकॉनमी 8.35 का है.
टीम इंडिया को आईपीएल 2022 में 2 युवा तेज गेंदबाज मिले हैं. इनमें से उमरान मलिक को आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल चुका है जबकि अर्शदीप को अब इंग्लैंड के खिलाफ यह मौका मिला है. हालांकि, अपने डेब्यू मैच में मलिक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में भिड़ेंगे भारत-पाक, इस दिन होगा रोहित-बाबर के बीच कप्तानी का महामुकाबला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का डेब्यू, कप्तान रोहित शर्मा ने दी कैप