डीएनए हिंदी: अर्जेंटीना विमेंस ने टी20 इंटरनेशलन में 427 रन ठोककर इस फॉर्मैट के सारे बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. चिली विमेंस क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने अर्जेंटीना के दौरे पर गई हुई है. सीरीज का पहला मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला गया, जिसमें टी20 इंटरनेशलन क्रिकेट के कई रिकॉर्ड टूट गए. अर्जेंटीना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 427 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. यह विमेंस टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर है. अर्जेंटीना की पारी की सबसे खास बात रही कि उनकी पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगा और टीम ने 400 के ऊपर का स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में चिली की टीम 63 पर ही आउट हो गई.

यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, देखें लिस्ट 

चिली के गेंदबाज ने एक ओवर में दे दिए 52 रन

चिली की 15 वर्षीय ऑलराउंडर फ्लोरेंकिया मार्टिनेज (Florencia Martinez) ने एक ओवर में 52 रन दे दिए. यही नहीं चिली की टीम ने 73 एक्स्ट्राज फेंके, जिसमें से 64 नॉ-बॉल थीं. चिली की साधारण गेंदबाजी की वजह से ही अर्जेंटीना ने इतने बड़े स्कोर को खड़ा कर दिया. अर्जेंटीना के दोनों ओपनरों ने शतक जड़े. लुसिया टेलर (Lucia Taylor) ने  विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड को अपने नाम किया. उन्होंने 169 रन की पारी खेली. इससे पहले यह रिकॉर्ड बहरीन की एचएम  रासंगिका के नाम थे जिन्होंने नाबाद 161 रनों की पारी खेली थी. अर्जेंटीना के दोनों ओपनरों ने 350 रनों की साझेदारी की जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.

अर्जेंटीना ने दर्ज की टी20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी जीत

अर्जेंटीना ने चिली को 63 रन पर समेटते हुए 364 रनों से जीत दर्ज की. यह विमेंस टी20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. पिछला रिकॉर्ड उगांडा विमेंस टीम के नाम था, जिन्होंने माली को 304 रनों से हराया था. मेंस क्रिकेट में नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों से हराया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Argentina Women vs Chile Women Highset T20i Innings Total World Record Broken 52 runs in a over
Short Title
टी20 क्रिकेट में बने 400 से ज्यादा रन, एक ओवर में ठोके 52
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Argentina vs Chile
Caption

Argentina vs Chile

Date updated
Date published
Home Title

टी20 क्रिकेट में बने 400 से ज्यादा रन, एक ओवर में ठोके 52

Word Count
359