डीएनए हिंदी: विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट ग्राउंड से दूर हैं और अनुष्का शर्मा भी शूटिंग या फिल्मी कामों में बिजी नहीं हैं. दोनों पहाड़ों पर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान (Virat Kohli Anushka Sharma Viral Pic) पत्नी और बेटी के साथ उत्तराखंड में हैं. छुट्टियां बिताने के साथ ही सेलिब्रिटी कपल ने स्थानीय मंदिरों के भी दर्शन किया. इस दौरान दोनों की कैजुअल लुक में तस्वीरें वायरल हो रही हैं. विरुष्का ने रविवार को नैनीताल के हनुमान धाम मंदिर की यात्रा की और इससे पहले दोनों ने नीम करोली बाबा के दर्शन किए थे.
Virat Kohli को बेहद पसंद है उत्तराखंड
विराट कोहली और अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका भी उत्तराखंड आई हैं. कपल ने शनिवार को नीम करौली बाबा के दर्शन किए थे. बता दें कि कोहली नीम करौली बाबा के भक्त हैं और हर साल समय निकालकर यहां पहुंचते हैं. रविवार को दोनों ने हनुमान धाम में करीब चार घंटे का समय बिताया है. उन्होंने मंदिर में हनुमान बाबा की प्रार्थना की और बाल भोग का प्रसाद लेकर लौटे. सोशल मीडिया पर दोनों की उत्तराखंड विजिट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: सूर्या के तूफान के बाद गेंदबाजों का कहर, भारत ने किया कीवियों को चारों खाने चित्त
फिलहाल क्रिकेट ग्राउंड से दूर हैं कोहली
एशिया कप से ही विराट कोहली प्रचंड फॉर्म में हैं और वर्ल्ड कप में भी उन्होंने खूब रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप 2022 में कोहली ने 6 मैचों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए हैं. कोहली ने विश्व कप में 4 अर्धशतक लगाए हैं. उन्हें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए आराम दिया गया है. स्टार क्रिकेटर यह वक्त परिवार के साथ बिता रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई में अनुष्का के साथ स्पॉट किया गया था. दोनों एयरपोर्ट पर नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ सूर्या ने बना डाले एक साथ इतने सारे रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उत्तराखंड में छुट्टियां बिता रहे हैं विराट और अनुष्का, बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी