डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज आज से हैदराबाद में शुरू हो रही है. भ्रमणकारी इंग्लिश टीम ने मुकाबले से पहले ही अपने प्लेइंग-XI की घोषणा कर दी है जिसमें सिर्फ एक तेज गेंदबाज - मार्क वुड को रखा गया है. जबकि तीन स्पिनर्स - रेहान अहमद, टॉम हार्टली और जैक लीच को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है. दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गैरमौजूदगी से पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की बॉलिंग अटैक बेहद अनुभवहीन नजर आ रही है. 

पूर्व महान लेग स्पिनर और टीम इंडिया के हेड कोच रहे अनिल कुंबले का भी यही मानना है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी देकर एक और तेज गेंदबाज को ला सकती थी.

कुंबले ने 'जियो सिनेमा' द्वारा आयोजित बातचीत के दौरान कहा, "ये सब इस बात पर निर्भर करेगा कि जैक लीच स्पिन अटैक की अगुआई किस तरह करते हैं. निश्चित रूप से इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने पिच को देखा और उनका मानना है कि ये टर्न लेगी. इसलिए लाइन-अप में सिर्फ एक पेसर को रखा. देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि मैंने सोचा था कि जब हैरी ब्रूक अनुपलब्ध थे तो उनके पास विकेटकीपर के रूप में जॉनी बेयरस्टो के साथ जाने का ऑप्शन था. फिर वे एक और तेज गेंदबाज ला सकते थे."

इंग्लैंड के युवा स्पिनरों के लिए भारत को रोकना कठिन चुनौती

132 टेस्ट मैचों का अनुभव रखने वाले कुंबले ने आगे कहा, "इंग्लैंड ने बेन फॉक्स को शामिल किया जिसका मतलब है कि टीम सिर्फ एक पेसर के साथ होगी. हमें नहीं पता कि बेन स्टोक्स कितनी गेंदबाजी करेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं लेकिन यह गेंदबाजी लाइन-अप काफी कम अनुभवी है. युवा स्पिनरों खासतौर से रेहान और हार्टले के लिए इस भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप पर दबाव बनाना एक बड़ी चुनौती होगी." यह भी पढ़ें: रहाणे और पुजारा की हो सकती थी भारतीय टीम में वापसी लेकिन फिर रोहित शर्मा ने लिया ये फैसला 

कुंबले ने की सीरीज की भविष्यवाणी

कुंबले के अनुसार सीरीज के पांचों टेस्ट मैचों का रिजल्ट आएगा और टीम इंडिया इस सीरीज में अंग्रेजों को धूल चटाएगी. उन्होंने कहा, "मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन निश्चित रूप से कह सकता हूं कि भारत इस सीरीज को जीतेगा. मैं सोच रहा हूं कि इन दोनों टीमों के टेस्ट क्रिकेट के प्रति रवैये को देखते हुए 5 टेस्ट निश्चित रूप से नतीजे देंगे. मौसम से कोई परेशानी नहीं हुई तो 5 टेस्ट में निश्चित रूप से रिजल्ट आएगा. मैं भारत को चार और इंग्लैंड को एक जीत दर्ज करते हुए देख रहा हूं."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Anil Kumble says England bowling attack Highly inexperienced for 1st Test India will win the Series by 4 1
Short Title
भारत के खिलाफ क्यों हारेगी इंग्लैंड की टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी ने बता दिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anil Kumble says England bowling attack Highly inexperienced for 1st Test India will win the Series by 4 1
Caption

बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

भारत के खिलाफ क्यों हारेगी इंग्लैंड की टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी ने बता दिया

 

Word Count
461
Author Type
Author