डीएनए हिंदी: मुंबई में जगह की कितनी कमी है ये तो हम सब जानते ही हैं. ऐसे में बच्चों को खेलने के लिए भी ठीक से जगह नहीं मिल पाती है. कुछ बच्चों ने क्रिकेट खेलने के लिए एक खास जगह खोजी है. बच्चे पुल के नीचे की जगह पर क्रिकेट खेलने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो कारोबारी आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है.
पुल के नीचे बच्चे खेलते दिखे क्रिकेट
वीडियो में दिख रहा है कि पुल के नीचे की जगह का इस्तेमाल बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए कर रहे हैं. वहीं कुछ हिस्से को घेरकर बैडमिंटन खेलने की जगह बनाया गया है. इस वीडियो के साथ आनंद महिंद्रा ने सुझाव दिया है कि हर शहर में ऐसे सुधार लागू किए जाने चाहिए.
Transformational. Let’s do this. In every city. pic.twitter.com/4GJtKoNpfr
— anand mahindra (@anandmahindra) March 28, 2023
यह भी पढ़ें: एडन मार्करम, कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज कब पहुंचेगे भारत, IPL 2023 से पहले साउथ अफ्रीका बोर्ड क्यों लगा रहा रोड़ा?
खाली जगह का इस्तेमाल किया ग्राउंड के लिए
पुल के नीचे की खाली जगह का इस्तेमाल क्रिकेट पिच और बैडमिंटन कोर्ट के लिए किया गया है. इसमें बच्चे खेलते हुए काफी खुश भी हैं. मुंबई जैसे भीड़ भाड़ वाले शहर में लोगों के लिए खेलने की जगह मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में इस तरह का इस्तेमाल करने का आइडिया काफी अच्छा है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार से बौखलाए Shoaib Akhtar ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश को बताया आंतकी और चरमपंथी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुंबई में पुल के नीचे चल रहा जोरदार क्रिकेट, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दिया गजब का आइडिया